वित्त भवन में शुक्रवार को आयोजित होगा विशाल रक्तदान शिविर
जयपुर, 3 अप्रैल। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ एवं गंगानगर शुगर मिल्स के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार 5 अप्रैल को वित्त भवन के डी—ब्लॉक में प्रात: 10 बजे से सायं 6 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्त (राजस्व) विभाग के सचिव श्री के.के. पाठक होंगे। शिविर में लगभग 500 यूनिट रक्त एकत्रित होने की संभावना है।
रक्तदान शिविर में संघ के सदस्यों सहित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा सामान्यजन द्वारा रक्तदान किया जाएगा। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथियों के रूप में कोष एवं लेखा विभाग के निदेशक श्री भूपेश माथुर, निरीक्षण विभाग के निदेशक श्री संजय सोलंकी, स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग के निदेशक श्री मेवाराम जाट तथा पेंशन विभाग के निदेशक श्री देवराज उपस्थित रहेंगे।
No comments