ब्रेकिंग न्‍यूज

महंगाई राहत कैम्प - 1.70 करोड़ से अधिक परिवारों को मिली महंगाई से राहत 7.35 करोड़ से अधिक गारंटी कार्ड हो चुके वितरित


जयपुर, 24 जून। महंगाई के दौर में निश्चित राहत की गारंटी देने वाले महंगाई राहत कैम्प में लाभान्वित परिवारों का आंकड़ा हर दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है। राज्य सरकार की दस लोककल्याणकारी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन से लोगों का जीवन खुशहाल हो रहा है। शनिवार शाम तक इन कैम्पों के माध्यम से 1.70 करोड़ परिवारों को लाभान्वित किया जा चुका है, जबकि 7.35 करोड़ से अधिक गारंटी कार्ड वितरित किए जा चुके हैं।

प्राप्त आंकड़ों के अनुसार शनिवार शाम तक इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 54.05 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना में 90.82 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना में 11.02 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 1.01 करोड़, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 65.39 लाख एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 4.31 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 50.28 लाख, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 1.02 करोड़, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 1.27 करोड़ एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 1.27 करोड़ से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

No comments