ब्रेकिंग न्‍यूज

मुख्यमंत्री ने किया प्रदेश के पहले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास एवं भूमि पूजन, वैलनेस सेंटर को 30 करोड रूपये देने की घोषणा, निरोगी राजस्थान के लिए आयुष चिकित्सा पद्धति पर फोकस – मुख्यमंत्री


जयपुर, 12 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार निरोगी राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए प्रदेश में महत्वकांक्षी चिंरजीवी योजना लागू की है जिसके अंतर्गत आमजन को 10 लाख रूपये तक का ईलाज निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है। कोरोना के बाद आयी समस्याओं को देखते हुए इस योजना को लागू किया ताकि आमजन को सु्गमता से निशुल्क इलाज मिल सके।

श्री गहलोत ने रविवार को राजसमन्द जिले की खमनोर तहसील के बिल्ली की भागल गांव में आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में मेडिटूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान का पहला योग और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति पर आधारित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बन रहा है। साथ ही इस सेंटर के लिये पहले चरण में 30 करोड रूपये देने की घोषणा की। साथ ही नाथद्वारा में राज्य सरकार की ओर सेगायत्री परिवार को 5 हैक्टेयर जमीन निःशुल्क देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा हमारा प्रयास है कि प्रदेश आधारभूत संसाधनों में मजबूत बने। उन्होंने कहा कि इस वैलनेस सेंटर में आयुर्वेदिक औषधियों, योग, प्राकृतिक चिकित्सा आदि से लाभ मिलेगा।राज्य सरकार द्वाराइस प्रकार के और भी सेंटर अन्य स्थानों पर खोले जायेंगे।

मुख्यमंत्री ने शिक्षा पर बल देते हुये कहा हमारा प्रयास है कि सभी को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिये हमारा मुख्य फोकस है। इसके लिये हमने प्रदेश में हिन्दी के साथ अंग्रेजी माध्यम के भी स्कूल खोले है। उन्होंने कहा कि राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में सशक्त बनकर उभर रहा है। उन्होंने चिकलवास,कागमदारडा,तकडीया का गुडा की स्कूलों को आठवीं से दसवीं में क्रमोन्नत करने की घोषणा भी की।

क्षेत्र का हो रहा है सर्वांगीण विकास - डॉ जोशी

इसअवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने कहा कि इस वैलनेस सेंटर में आने वाले हर व्यक्ति को स्वच्छ वातावरण मिलने के साथ ही यहां मेडिकल टूरिज्म को भी बढावा मिल सकेगा। साथ ही ऐसी आधारभूत संरचनाओं से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को गति मिलेगी।

प्रदेश सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिये प्रतिब़द्व – आंजना

जिला प्रभारी व सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों के हितों के कल्याण के लिये प्रतिब़द्व है। इसके लिये सभी के लिये जनकल्याणकारी योजनायें सरकार ने लागू की हैं और एक बेहतरीन बजट प्रस्तुत किया है।

इस अवसर पर आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने सम्बोधित करते हुये कहा कि ये एक ऐसा वैलनेस सेंटर बन रहा है जो बहुत ही अच्छा है, इससे आमजन को लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि हम ऐसे सेंटर अन्य स्थानों पर भी प्रारंभ करेंगे।

मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों का स्वागत

इस अवसर पर मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने विधिवत रूप से वैलनेस सेंटर का शिलान्यास किया। समारोह को गायत्री परिवार के डॉ चिन्मय पांड्या ने भी सम्बोधित किया। समारोह का संचालन गायत्री परिवार के श्री हिमांशु पालीवाल ने किया।

जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद रहे

इस अवसर पर नगर परिषद सभापति, अशोक टांक, नाथ़़द्वारा नगर पलिका, अध्यक्ष मनीष राठी, संभागीय आयुक्त उदयपुर, राजेन्द्र भट्ट, पुलिस महानिरीक्षक, हिंगलाज दान, जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।

हैलीपैड पर मुख्यमंत्री का स्वागत व अगवानी हैलीपैड पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का विभिन्न जनप्रनिधियों एवं अधिकारियों ने स्वागत व अगवानी की।

No comments