ब्रेकिंग न्‍यूज

शिव शंकर अग्रवाल बने राजस्‍थान सचिवालय सेवा अधिकारी संघ के अध्यक्ष

 

जयपुर, 11 मार्च। आज दिनांक 11.03.2022 (शुक्रवार) को शासन सचिवालय, जयपुर में आयोजित राजस्थान सचिवालय सेवा अधिकारी संघ के चुनावों में श्री शिव शंकर अग्रवाल 49 मतों से विजयी हुए।

चुनाव अधिकारी श्री के.आर.मीणा ने बताया कि राजस्थान सचिवालय सेवा अधिकारी संघ के चुनावों में कुल 7 प्रत्‍याशियों ने भाग लिया तथा कुल 380 मतदाताओं ने मतदान किया। विजयी उम्‍मीदवार श्री शिव शंकर अग्रवाल ने वर्तमान अध्‍यक्ष श्री मेघराज पंवार को 49 मतों से पराजित किया।

विजयी उम्‍मीदवार श्री शिव शंकर अग्रवाल को 168 मत प्राप्‍त हुए। अन्‍य उम्‍मीदवारों में श्री मेघराज पंवार को 119, श्री छगन लाल को 45, श्री देवेन्‍द्र सिंह शेखावत को 28, पंकज कुमार को 9, डॉ. कृष्‍ण कुमार स्‍वामी को 8 तथा श्री कैलाश मीणा को शून्‍य मत प्राप्‍त हुए।

राजस्थान सचिवालय सेवा अधिकारी संघ के चुनावों में विजय के उपरान्त श्री अग्रवाल ने समस्त मतदाताओं एवं पूर्व अध्यक्षगणों का आभार व्यक्त करते हुए अधिकारी एवं कर्मचारी हित में सदैव प्रयासरत रहने हेतु अपनी वचनबद्धता प्रकट की।





No comments