ब्रेकिंग न्‍यूज

ध्वनि प्रदूषण स्तर की अर्धवार्षिक जांच रिपोर्ट (जून, 2021 से दिसम्बर, 2021) तैयार - ध्वनि के स्तर में जनवरी-जून, 2019 की तुलना में जून- दिसम्बर,2021 में अधिकतम गिरावट साइन्स पार्क में, अधिकतम बढ़ोतरी गली नंबर 5 राजा पार्क में


जयपुर, 3 मार्च। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल द्वारा नियमित रूप से ध्वनि की विभिन्न स्थानों पर जांच की जाती है। मण्डल के सदस्य सचिव श्री आनन्द मोहन ने बताया कि प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल जयपुर शहर में 6 चिन्हित स्थानों, जिनमें शान्त क्षेत्र के दो (सिविल लाइंस एवं संतोकभा दुर्लभ जी मेमोरियल अस्पताल), आवासीय क्षेत्र के दो (मानसरोवर एवं शास्त्री नगर) तथा वाणिज्यिक क्षेत्र के दो ( राजा पार्क एवं छोटी चौपड़) पर ध्वनि प्रदूषण के स्तर की जांच कर रहा है।

मण्डल के 06 सदस्यीय वैज्ञानिक दल द्वारा अत्याधुनिक Noise Level मीटरों की सहायता से उक्त स्थानों पर ध्वनि के स्तर की जांच कर प्राप्त आंकड़ों से अर्धवार्षिक रिपोर्ट (जून, 2021 से दिसम्बर, 2021) तैयार की गई है।

रिपोर्ट के प्रमुख निष्कर्ष बिंदु :

ध्वनि स्तर के आंकड़ों का विश्लेषण करने से ज्ञात हुआ कि ध्वनि के स्तर में वर्ष 2019 (जनवरी-जून, 2019) की तुलना में वर्ष 2021 (जून- दिसम्बर,2021) में अधिकतम गिरावट (18ः) साइन्स पार्क, शास्त्री नगर में दिन के दौरान दर्ज की गई, जबकि ध्वनि के स्तर में अधिकतम बढ़ोतरी (9ः) गली नंबर 5, राजा पार्क में दिन के दौरान दर्ज की गई।

ध्वनि का स्तर सम्पूर्ण मोनिटरिंग अवधि (जून- दिसम्बर,2021) में सभी केन्द्रों पर (सिवाय मानसरोवर-दिसम्बर,2021 एवं राजा पार्क- दिसम्बर, 2021 दिन के दौरान) , दिन एवं रात्रि के दौरान ध्वनि के निर्धारित मानकों से अधिक पाया गया।

ध्वनि स्तर के आंकड़ों का विश्लेषण करने से ज्ञात हुआ कि संतोकभा दुर्लभ जी मेमोरियल होस्पिटल एवं सिविल लाइंस में ध्वनि का औसत स्तर दिन एवं रात्रि के दौरान, वर्ष 2019 से लगातार शांत क्षेत्र हेतु निर्धारित मानकों (दिन- 50 dB - 40 dB ) से बहुत अधिक पाया गया।

ध्वनि स्तर के आंकड़ों का विश्लेषण करने से ज्ञात हुआ कि ध्वनि के स्तर में वर्ष 2019 (जनवरी-जून, 2019) की तुलना में वर्ष 2021 (जून- दिसम्बर,2021) में निम्न स्थानों पर गिरावट दर्ज की गई ः-

1. संतोभा दुर्लभ जी मेमोरियल होस्पिटल, जयपुर ( दिन के दौरान-4%)

2. सिविल लाइंस, जयपुर (दिन के दौरान-2%)

3. मानसरोवर, जयपुर ( दिन के दौरान-9%, रात्रि के दौरान- 13%)

4. छोटी चौपड़, जयपुर (दिन के दौरान-3%, रात्रि के दौरान- 2%) 5. साइन्स पार्क, शास्त्री नगर, जयपुर (दिन के दौरान-15%)

No comments