ब्रेकिंग न्‍यूज

मनरेगा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक - जिले के हर किसान तक पहुंचे राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ


जयपुर, 10 फरवरी। महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत विभिन्न विभागों की भागीदारी बढ़ाने तथा महात्मा गांधी नरेगा योजना में प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा हेतु गुरूवार को जिला कलक्टर श्री राजन विशाल की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में फार्म पोण्ड, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रेक्चर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत ग्रामीण हाट बनाने की कार्य-योजना तथा उस पर विकसित की जाने वाली सुविधाओं, सांसद विधायक क्षेत्र विकास योजना, वर्ष 2022-23 की वार्षिक कार्य-योजना में सम्मिलित किये गये कार्यों सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिला कलक्टर श्री विशाल ने कहा कि सभी विभागो के अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करें तथा हर किसान तक राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को टास्क दिया कि प्रति ब्लॉक 10-10 प्रगतिशील किसानों को चिन्हित करें जिनके खेत में वॉटरशेड, कृषि विभाग या अन्य योजनाओं से फार्म पोण्ड का निर्माण हो चुका है उनके खेत में सोलर पम्प, फलदार पौधे, ड्रिप ईरिगेशन सहित अन्य विकास कार्य करवाये जाए।

श्री विशाल ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि रूफ टॉप रेन वॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रेक्चर जल संग्रहण की एक महत्वपूर्ण गतिविधि है। मानसून आने से पहले समयबद्ध तरीके से जिन राजकीय भवनों, राजकीय विद्यालयों में रूफ टॉप रेन वॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रेक्चर निर्मित नहीं है वहा रूफ टॉप रेन वॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रेक्चर को विकसित किया जाए। जहा पर हार्वेस्टिंग सिस्टम खराब है उसकी मरम्मत कर क्रियाशील किया जाए तथा जहां हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं बनाये गये हैं वहा नये हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाये जाए। इसके साथ ही जहां स्टोरेज कैपेसिटी कम है वहा दूसरा पानी के स्टोरेज का माध्यम बनाया जाए। श्री विशाल ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के ऎसे स्थानों पर ग्रामीण हाट बनाया जाए जहां से अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिल सके।

इसके साथ ही विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना एवं सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत लम्बित प्रकरणों को शीघ्र प्रारम्भ किया जाए तथा जो कार्य निरस्त किये जाने वाले है उनके निस्तीकरण की कार्यवाही का प्रस्ताव बनाकर 20 फरवरी तक भिजवाये। इसके अतिरिक्त बैठक में आगामी मानसून के दौरान होने वाले वृक्षारोपण एवं सड़क किनारे वृक्षारोपण, राजीव गांधी जल संचयी योजना आदि सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। 

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री जसमीत सिंह सन्धू, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता श्री अजय भूपेश, उप वन संरक्षक श्री वीर सिंह ओला सहित जयपुर विद्युत वितरण नि. लि. तथा पीएचईडी के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments