ऊर्जा राज्य मंत्री की केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात
जयपुर, 16 फरवरी। नई दिल्ली के संचार भवन में बुधवार को ऊर्जा राज्यमंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने केंद्रीय रेलमंत्री श्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर राजस्थान में कोयला आपूर्ति के लिए पर्याप्त रिक्त रेट उपलब्ध नहीं होने के कारण कोयला स्टॉक हेतु हो रही कठिनाइयों से अवगत करवाया।
श्री भाटी ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि रेल मंत्रालय राजस्थान में कोयला आपूर्ति के लिए प्रयोग किए जाने वाले रेलवे रेक की अनुपलब्धता के मामले में हस्तक्षेप करे, तथा राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के कोल इंडिया लिमिटेड से जुड़े तापीय विद्युत ग्रहों को कोयला आपूर्ति हेतु वर्तमान में आपूर्ति की जा रही 9.3 रेक प्रतिदिन के अतिरिक्त और 6 रेक प्रतिदिन( कुल आवंटित 15.3 रेक प्रतिदिन) की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए कारगर उपाय करें।
मुलाकात के दौरान श्री भाटी ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि राजस्थान में कोल इंडिया लिमिटेड से जुड़े तापीय विद्युत गृह यानि कोटा में करीब 7 दिन, सूरतगढ़ में 3 दिन, एवं छाबड़ा में कोयला स्टॉक केवल 1 दिन के लिए ही उपलब्ध है। जबकि केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के नए मानदंडों के अनुसार पिट हेड से दूरस्थ तापीय विद्युतगृहों में 20-26 दिन का कोयला स्टॉक बनाए रखा जाना आवश्यक है।
श्री भाटी ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड को कोयले की आपूर्ति के लिए पर्याप्त रिक्त रेक उपलब्ध नहीं होने के कारण कॉल स्टॉक हेतु कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। रबी सीजन के कारण राजस्थान में विद्युत की मांग बढ़ी हुई है और पर्याप्त रिक्त रेक कि अनुपलब्धता के कारण विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के विद्युतगृहों में कोयले की कमी से परिचालन में व्यवधान हो रहा है, जिसके परिणाम स्वरुप राज्य को भविष्य में गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए रेलवे द्वारा पर्याप्त रिक्त रेक की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
No comments