अल्पसंख्यकों से संबंधित शिकायतों पर करेंगें त्वरित कार्यवाही - राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष
जयपुर, 16 फरवरी। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री रफीक खान ने औपचारिक रूप से यहां सचिवालय स्थित कक्ष में बुधवार को पदभार ग्रहण किया।
नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री शांती कुमार धारीवाल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास, हज कमेटी के अध्यक्ष श्री अमीनुद्दीन कागजी व विभिन्न समुदायों के गणमान्य प्रतिनिधि इस मौके पर उपस्थित रहें।
पदभार ग्रहण करने के पश्चात श्री खान ने कहा कि आयोग द्वारा अल्पसंख्यकों से संबंधित शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेकर कार्यवाही की जाएगी। पीड़ित को समय न्याय दिलाना आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होने कहा कि वर्तमान समय में जाति-धर्म के आधार पर समाज को बांट कर दूरियां पैदा की जा रही है। आयोग का प्रयास बहुसंख्यक और अल्पसंख्यंक की इन दूरियों को कम करना है। समाज में भाईचारा-सद्भाव बना रहना चाहिए। विभिन्न अल्पसंख्यक समाज के प्रतिनिधियों ने श्री खान का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।
No comments