ब्रेकिंग न्‍यूज

आरपीएससी : आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री संजय कुमार श्रोत्रिय ने किया कार्यभार ग्रहण, समयबद्ध परीक्षा व साक्षात्कार आयोजन प्राथमिकता - आयोग अध्यक्ष


जयपुर, 16 फरवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग अध्यक्ष श्री संजय कुमार श्रोत्रिय ने बुधवार को प्रातः 11.30 बजे कार्यभार ग्रहण किया।

आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री जसवंत सिंह राठी ने उन्हें कार्यभार सौंपा। सचिव श्री एचएल अटल द्वारा उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई।

कार्यभार ग्रहण के बाद श्री श्रोत्रिय ने कहा कि आयोग के अध्यक्ष पद का दायित्व चुनौतीपूर्ण है। उनके द्वारा इसके निर्वहन का पूर्ण प्रयास किया जाएगा। परीक्षाओं व साक्षात्कारों का समयबद्ध आयोजन उनकी प्राथमिकता रहेगा। उन्होंने कहा कि आयोग की प्रक्रियाओं तथा कठिनाइयों के संबंध में वर्तमान सदस्यों व अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आगामी कार्ययोजना निर्धारित की जाएगी।

इस अवसर आयोग सदस्य श्रीमती राजकुमारी गुर्जर, श्री बाबूलाल कटारा, डॉ.मंजू शर्मा, संयुक्त सचिव श्री आशुतोष गुप्ता व आयोग कार्मिकों द्वारा श्री श्रोत्रिय का स्वागत कर शुभकामनाएं दी गई।

No comments