जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में विकास कार्यो पर रखे पूरी नजर - ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री
जयपुर, 7 जनवरी। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग मंत्री श्री रमेश चन्द मीणा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से करवाए जाने वाले काम धरातल पर दिखे, इसके लिए जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में विकास कार्यो पर पूरी नजर रखे। उन्हें इन कामों में अगर कोई कमी या अनियमितता प्रतित होती है तो वे जिलाधिकारियों को इसकी जानकारी आवश्यक रूप से दे ताकि कमी व अनियमितता को दूर कर आमजन को संबंधित कामों का लाभ दिलाया जा सके।
पंचायती राज विभाग मंत्री श्री मीणा शुक्रवार पाली जिले के जनप्रतिनिधियों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कामों की गुणवत्ता में सुधार के लिए सुझाव आमंत्रित करते हुए कहा कि जिला स्तर पर यदि कोई अधिकारी उनकी बात को तरजीह नहीं देता है तो सीधे उनसे बात की जाए। उन्होंने इस साल कम बारिश के कारण गहराएं जल संकट पर चर्चा करते हुए कहा कि रोहट क्षेत्र में वॉटरशेड या जनता जल योजना के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाया जा सकता है लेकिन वर्तमान में पानी की उपलब्धता नहीं है। उन्होंने रायपुर क्षेत्र में बुटीवास व कालबकला पंचायतों में राजीव गांधी केन्द्र को लेकर जमीन के झगडे को जल्द सुलझाने के निर्देश देते हुए सभी विकास अधिकारियों से काम के लिए पंचायतों में आने वाले लोगों को त्वरित राहत उपलब्ध करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि आमजन को अपने जायज कामों के लिए पंचायतों के चक्कर नहीं काटने पडे। इसके लिए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को सजगता के साथ अपने कर्तव्यों की पूर्ति करनी होगी।
उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्रों में अलग अलग रह रहे बिखरी जातियों के लोगों को सिवाय चक भूमि में रहने की इच्छा होने पर उन्हें पट्टा देने के साथ रोजगार भी मुहैया करवाया जा सकता है। किसी भी पात्र को रोजगार मिले इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होगे। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति काम मांगता है अगर वो मापदण्डों पर खरा उतरता है तो उसे सादे कागज पर आवेदन करने पर भी रोजगार दिया जा सकता है। ऎसे पात्र व्यक्तियों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से ग्राम सभाओं में पहुंचकर वास्तविकता परखने को भी कहा।
सर्किट हाऊस में की जनसुनवाई
ग्रामीण विकास एवं पंचायती मंत्री रमेश चन्द मीणा ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर लोगों के अभाव अभियोग सुने तथा मौके पर संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फरियादी की समस्या की सुनवाई मौके पर ही होनी आवश्यक है ताकि उन्हें उच्च स्तर पर गुहार नहीं लगानी पड़े। उन्होंने कहा कि अधिकारी उनके पास आने वाले लोगों को समस्याओं का गंभीरता से सुनकर उनके निस्तारण का पूर्ण प्रयास करे।
मंत्री श्री मीणा ने जिले के कई कार्यो का निरीक्षण
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग मंत्री श्री रमेश चन्द मीणा ने शुक्रवार को पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास के मेडबंदी, टांका, केटलसेड सहित कई कार्यो का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने इन्दिरा नगर में गणेशराम पुत्र मेवाराम गुर्जर की भूमि पर मेडबंदी, टांका एवं केटलसेड निर्माण का जायजा लिया। इसी प्रकार उन्होंने लाली जगदीश गुर्जर की भूमि पर केटलसेड निर्माण का कार्य देखा। उन्होंने नया बेरामठ पर रपट मय पुलिया निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने इन्दिरा नगर में लाडुडी पत्नी पांचाराम गुर्जर के खेत पर मेडबंदी, टांका व केटलसेड निर्माण के कार्य का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य में और अधिक गुणवत्ता लाने के निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण विकास के कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण होने चाहिए।
No comments