मुख्यमंत्री गणतंत्र दिवस पर विभिन्न स्थानों पर करेंगे झण्डारोहण
जयपुर, 25 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत बुधवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और झण्डारोहण करेंगे।
श्री गहलोत प्रातः 7.30 बजे सिविल लाइन्स स्थित मुख्यमंत्री निवास पर एवं प्रातः 8.30 बजे बड़ी चौपड़ पर ध्वजारोहण करेंगे। वे प्रातः 9.15 बजे अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।
मुख्यमंत्री प्रातः 9.30 बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद श्री गहलोत प्रातः 11.00 बजे शासन सचिवालय में झण्डारोहण करेंगे।
मुख्यमंत्री प्रातः 11.30 बजे राजभवन में संवैधानिक पार्क के शिलान्यास कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
No comments