पेंशनर्स की सुविधाओं हेतु वेबसाइट आरम्भ, पेंशनर्स देख सकेंगे व डाउनलोड कर सकेंगे अपना सम्पूर्ण पेंशन विवरण
जयपुर, 3 जनवरी। राज्य सरकार ने दिसम्बर, 2021 से पेंशनर्स को पेंशन का भुगतान पे-मैनेजर के माध्यम से आरम्भ कर दिया है। पेंशनर्स की सुविधाओं के लिए पेंशन एवं पेंशनर्स वैलफेयर विभाग द्वारा वेबसाइटhttps://pension.raj.nic.in शुरू की गई है।
विभाग के निदेशक श्री संजय सोलंकी ने बताया कि इस वेबसाइट में पेंशनर Pensioners Services में क्लिक कर IInd Option में जाकर Pensioner Login कर सकता है जिसमें पेंशनर द्वारा प्रथम बॉक्स में अपना PPO Number तथा द्वितीय बॉक्स में Last Four Digits of Bank A/c डालने के बाद Captcha Value फीड करके लॉग-इन किया जा सकता है। इसके द्वारा पेंशनर अपनी चालू माह (Current Month) की पेंशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं तथा Complete Financial Year Status में अपने वित्तीय वर्ष 2020-21 का सम्पूर्ण पेंशन विवरण देख सकते हैं तथा उसको डाउनलोड भी कर सकते हैं।
No comments