योजनाओं का क्रियान्वयन कर अल्पसख्यकों एवं किसानों को राहत दें
जयपुर, 28 जनवरी। अल्पसंख्यक मामलात, मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने शुक्रवार को जैसलमेर के सचिवालय में अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं उपनिवेशन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, मुख्यमंत्री अनुप्रिति योजना, अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, छात्रावास, छात्रवृत्ति, अल्पसख्यकों को दिए जाने वाले कारोबारी एवं शैक्षिक ऋण, प्रधानमंत्री के नवीन पंद्रह सूत्रीय कार्यक्रम की नियमित मॉनिटरिंग, मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि इन योजनाओं का क्रियान्वयन कर अल्पसंख्यक समुदायों को लाभान्वित करें।
उन्होंने कहा कि पिछले बजट के घोषित कोष में से 98 करोड़ 55 लाख की मंजूरी मिल गई है, जल्द ही क्रियान्वयन करें ताकि अल्पसख्यकों का समावेशी विकास किया जा सके। उपनिवेशन विभाग का अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देशित किया कि उनके हाल ही के जैसलमेर- बीकानेर प्रवास के दौरान किसानों ने एक पानी और देने, खालों के मरम्मत करने सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया था। जिसका समाधान कर किसानों को राहत देने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि किसानों को हर क्षेत्र में राहत दी जाए। उन्होंने किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान कर राहत देने के निर्देश दिए।
No comments