ब्रेकिंग न्‍यूज

राजस्थान संरक्षित क्षेत्र संरक्षण समिति की बैठक, विलुप्त हो रहे वन्य जीवों के संरक्षण का करें प्रयास - मुख्य सचिव


जयपुर, 19 जनवरी। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य कहा कि विलुप्त हो रहे वन्य जीवों जैसे गोडा़वन, चिंकारा, काला हिरण, पैंथर एवं गिद्ध इत्यादि को संरक्षित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए वन एवं वन्य जीव बहुत आवश्यक हैं। साथ ही बिगड़ते पारिस्थितिकी तंत्र को ध्यान में रखते हुए वन्य जीवों के संरक्षण को लेकर सजग होने का समय है, ताकि वे विलुप्त होने से बच सकें।

श्री आर्य बुधवार को यहां शासन सचिवालय में राजस्थान संरक्षित क्षेत्र संरक्षण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को विलुप्त हो रहे वन्य जीवों को पुनर्विस्थापन करने के लिए रणनीति बनाकर कार्य करने एवं संरक्षित वन क्षेत्र विकसित किये जाने निर्देश दिये।

वन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा ने बताया कि वन विभाग द्वारा विलुप्त हो रहे वन्य जीवों को संरक्षित करने एवं इनकी संख्या में इजाफा हो इसके हर संभव प्रयास किये जा रहे है। इसके लिए संरक्षित वन क्षेत्रों को विकसित किया जा रहा है।

बैठक में वर्ष 2018-19, 2019-20 एवं 2020-21 कार्यकारी समिति की गातिविधियों की समीक्षा, कार्यकारी समिति के प्रस्तावों पर निर्णय एवं वर्ष 2020-21 के लिए वार्षिक बजट और वार्षिक कार्य योजना की स्वीकृति पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। 

वर्चुअल बैठक में वित्त विभाग के सचिव, राजस्थान प्रोटेक्टेड एरियाज कन्जर्वेशन सोसायटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अरिंदम तोमर सहित वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

No comments