ब्रेकिंग न्‍यूज

कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना कराने के दिये निर्देश : जयपुर जिला कलक्टर ने हवाई अड्डे, आरयूएचएस और जयपुरिया अस्पताल का किया निरीक्षण


जयपुर, 5 जनवरी। जयपुर जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बुधवार को जयपुर हवाई अड्डे, आरयूएचएस हॉस्पिटल और जयपुरिया हॉस्पिटल का दौरा किया। वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कोविड-19 से बचाव के लिये गाइडलाइन की पालना कराये जाने के सख्त निर्देश दिये।

श्री नेहरा ने हवाई अड्डे परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक कर अन्य राज्यों और अन्य देशों से आने वाले व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट करने तथा कोरोना से बचाव की गाइडलाइन की पालना को सख्त तरीके से कराये जाने के निर्देश दिये।

श्री नेहरा ने आरयूएचएस और जयपुरिया अस्पताल की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सकों के साथ दोनों अस्पतालों का निरीक्षण किया और कोविड-19 के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

No comments