ब्रेकिंग न्‍यूज

कोरोना वायरस स्थिति से निपटने और प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य स्तरीय कोविड-19 नियंत्रण कक्ष (गृह) गठित - 24 घंटे कार्यरत रहेगा नियंत्रण कक्ष


जयपुर, 5 जनवरी। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर कोरोना वायरस (covid-19) स्थिति से निपटने और प्रभावी नियंत्रण के लिए एक राज्य स्तरीय कोविड-19 नियंत्रण कक्ष (गृह) का गठन किया है। नियंत्रण कक्ष सचिवालय स्थित स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेन्टर (SEOC) प्रथमतल लाइब्रेरी बिल्डिंग में 24 घंटे कार्यरत रहेगा।

गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अभय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 नियंत्रण कक्ष (गृह) कोविड से संबंधित गतिविधियों के लिए जिला वार रूम तथा अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए राज्य स्तरीय वार रूम की दैनिक रिपोर्टस को अपडेट करेगा। नियंत्रण कक्ष 181 हैल्पलाइन पर प्राप्त कोविड संबंधी शिकायतों का निस्तारण करने के साथ अस्पतालों में ऑक्सीजन तथा कोविड-19 बैड की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। नियंत्रण कक्ष सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के निर्देशन में कार्य करते हुए अपनी दैनिक रिपोर्टस प्रमुख शासन सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह, प्रमुख शासन सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को प्रस्तुत करेंगे।

राज्य स्तरीय कोविड-19 नियंत्रण कक्ष (गृह) में नियुक्त अधिकारी

1. प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक श्रीअनिल कुमार टांक, उपमहानिरीक्षक पुलिस, सीआईडी, सीबी, श्रीमती नीलिमा तक्षक तथा श्री दिनेश कुमार अग्रवाल, अति. पुलिस अधीक्षक, सिविल राइट्स, सीआइडी, सीबी।

2. दोपहर 4:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक श्री जगदीश चन्द्र शर्मा, उप महानिरीक्षक, एएचटीयू, सीआईडी, सीबी, श्री प्रहलाद सहाय नागा, सम्पदा अधिकारी, मुस्लिम वक्फ बोर्ड तथा गोवर्धन लाल, अति. पुलिस अधीक्षक, सीआईडी सीबी।

3. रात 12:00 बजे से प्रातः 8:00 बजे तक श्री शरद चौधरी, पुलिस अधीक्षक, सीआईडी, सीबी, श्री विवेक कुमार, विशेषाधिकारी, यूआईडी प्रोजेक्ट, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग तथा श्री जगदीश व्यास, अति. पुलिस अधीक्षक, लीव रिजर्व, सीआईडी, सीबी।

4. रिजर्व ग्रुप : श्री राहुल कोटोकी, उपमहानिरीक्षक पुलिस, सीआईडी, सीबी, श्री सुधांशु सिंह तथा श्री रामप्रकाश मीना, अति. पुलिस अधीक्षक, सिविल राइट्स, सीआईडी, सीबी। श्री अनिल कुमार टांक, उप महानिरीक्षक पुलिस, सीआईडी, सीबी नियंत्रण कक्ष के समन्वयक प्रभारी होंगे। 

कोविड-19 नियंत्रण कक्ष की ई-मेल आई डी covid19warroom@rajasthan.gov.in है तथा व्टॉसअप ग्रुप का नाम ‘स्टेट कोविड वार रूम‘ है।

No comments