ब्रेकिंग न्‍यूज

विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना : मुख्यमंत्री की बजट घोषणा में अनुमत कार्यों को विधायकगण योजना में प्राथमिकता से अनुशंषित करेंगे


जयपुर, 17 दिसम्बर। प्रदेश के समस्त विधायकगण मुख्यमंत्री की घोषणा अथवा बजट घोषणा में उल्लेखित ऎसे कार्य जो विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना में अनुमत है उनको प्राथमिकता से अनुशंषित करेंगे।

शासन सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज श्री के.के. पाठक की ओर से इस सम्बंध में जारी परिपत्र में उल्लेख किया है कि विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की दिशा निर्देशिका में इस बिन्दू को जोड़कर सभी विधायकगणों से कहा गया है वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में इन कार्यों को प्राथमिकता से अनुशंषित करें।

No comments