ब्रेकिंग न्‍यूज

सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा : बजट घोषणाओं के कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करे - मंत्री, सार्वजनिक निर्माण विभाग


जयपुर, 23 दिसम्बर। सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री श्री भजनलाल जाटव ने गुरुवार को विभाग द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री ने बैठक में सभी बजट घोषणाओं एवं जन घोषणा पत्र की घोषणाओं की समीक्षा की एवं आ रही बाधाओें को अविलम्ब दूर कर कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये।

सभी डीएलपी सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित कर, सडकों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दियैं। सभी सड़कों का पैच मरम्मत कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने के साथ ही वर्तमान सरकार में स्वीकृत कार्यों की विधानसभावार रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये।

प्रमुख सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग श्री राजेश यादव, ने उन्हें पीएमजीएसवाई, सीआरआईएफ, नाबार्ड-आरआईडीएफ, एडीबी और विश्व बैंक सहित विभिन्न योजनाओं के तहत कार्यों में प्रगति के बारे में जानकारी दी।

श्री जाटव ने नई दिल्ली में राजस्थान हाउस परियोजना में हुई प्रगति का भी जायजा लिया। मुख्‍य अभियंता (एन.एच., पीपीपी) श्री डी.आर.मेघवाल, मुख्‍य अभियंता (भवन) श्री सुबोध मलिक, मुख्‍य अभियंता (पीएमजीएसवाई) श्री सुनील जयसिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

No comments