ब्रेकिंग न्‍यूज

सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा

जयपुर, 17 दिसम्बर। सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव, श्री राजेश यादव ने शुक्रवार को विभाग द्वारा किये गये विभिन्न कार्यों के प्रगति की समीक्षा की।

श्री यादव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर आयोजित होने वाले विभिन्न राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने बजट घोषणा 2021-22 के अन्तगर्त प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत 5 करोड़ रुपये के कार्यो को प्रारंभ कर उसकी जानकारी स्थानीय विधायक को देने के भी निर्देश दिए।

श्री यादव ने भूमि अधिग्रहण के मुद्दों और निर्माण देरी के समाधान के अलावा साइट पर निरीक्षण बढ़ाने, गुणवत्ता नियंत्रण को मजबूत करने, सड़क के किनारे वृक्षारोपण की आवश्यकता पर बल दिया। 

सार्वजनिक निर्माण विभाग के सचिव श्री चिन्न हरि मीणा, मुख्य अभियन्ता श्री संजीव माथुर, संयुक्त सचिव श्री गिरीश पाराशर, सीई (एनएच, पीपीपी) श्री डी आर मेघवाल, सीई (भवन) श्री सुबोध मलिक, सीई (पीएमजीएसवाई) श्री सुनील जयसिंह, सीई (इलेक्टि्रकल) श्री जगत सिंह मीणा, सीई (क्यू एंड सी) श्री एसपी शर्मा, आरएसआरडीसी के एमडी श्री संदीप माथुर और अतिरिक्त सीई (पीपीपी) श्री वीके सिंह उपस्थित थे।

No comments