बजट घोषणा के सभी कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्वक संपन्न करें - सार्वजनिक निर्माण मंत्री
जयपुर, 7 दिसंबर। सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री भजन लाल जाटव ने मंगलवार को विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं मुख्य अभियंताओं की समीक्षा बैठक ली। श्री जाटव ने बैठक में अधिकारियों को बजट घोषणा के सभी कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्वक संपन्न करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग के लंबित कार्यों, चल रहे कार्यों और बजट घोषणाओं की समीक्षा की।
श्री जाटव ने कोविड में राज्य निधि योजना के लंबित कार्य को फिर से शुरू कर गुणवत्ता के साथ संपन्न करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग के भवनों, नयी तहसील एवं एसडीओ कार्यालय को समयबद्ध योजना बनाकर निर्धारित अवधि में पूर्ण करने के संबंधित विभाग से बजट आवंटित कराने के प्रयास करने के निर्देश दिए। श्री जाटव ने प्रदेश भर मे चल रहे समस्त आरओबी और आरयूबी के कार्यों की प्रगति की रेलवे विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने को कहा। उन्होंने सभी मुख्य अभियंताओं को निर्देश दिए कि विधायक एवं जनप्रतिनिधियों की समस्या का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करें।
बैठक में विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री राजेश यादव, सचिव श्री चिन्नहरि मीणा, मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव श्री संजीव माथुर, मुख्य अभियंता सुबोध मलिक, श्री डूंगर राम मेघवाल, श्री सुनील जयसिंह आदि उपस्थित रहे।
No comments