ब्रेकिंग न्‍यूज

मुख्यमंत्री ने दी 8 करोड़ 55 लाख रूपये की मंजूरी : एसएमएस स्टेडियम में खिलाड़ियों को मिलेगी उच्च तकनीक आधारित फिजियोथैरेपी सुविधा


जयपुर, 23 दिसम्बर। खिलाड़ियों को उच्च तकनीक पर आधारित फिजियोथैरेपी सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में हाई परफोरमेंस ट्रेनिंग एंड रिहैबिलिटेशन सेन्टर की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस सेन्टर की स्थापना तथा इसके संचालन एवं रख-रखाव के लिए 8 करोड़ 55 लाख रुपये के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है। 

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने राज्य बजट 2021-22 में इस केन्द्र की स्थापना की घोषणा की थी। श्री गहलोत ने सेंटर की स्थापना के लिए 6 करोड़ 52 लाख रुपये तथा संचालन एवं रख-रखाव के लिए 2 करोड़ 3 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।

No comments