प्रशासन गांवों के संग अभियान : ग्रामीणों की तकदीर और गांवों की तस्वीर बदलने का महा अभियान - शाले मोहम्मद
- अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने राजमथाई शिविर का अवलोकन किया
जयपुर, 19 नवम्बर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने प्रशासन गांवों के संग अभियान को ग्रामीणों की तकदीर तथा गांवों की तस्वीर बदलने का महाभियान बताते हुए ग्रामीणों से इसका अधिक से अधिक लाभ पाने का आह्वान करते हुए कहा है कि इस में जितनी अधिक जन भागीदारी होगी, उतनी अधिक और आशातीत सफलता हासिल होगी।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने शुक्रवार को जैसलमेर जिले की भणियाणा पंचायत समिति के राजमथाई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत आयोजित शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
ग्रामीणों को जोड़ें, लाभ दिलाएं
श्री शाले मोहम्मद अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से स्थापित काउन्टर्स पर पहुंचकर अभियान के अन्तर्गत संचालित गतिविधियों एवं अब तक की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्देश दिए कि अपने विभाग से संबंधित योजनाओं और कार्यक्रमों का शिविरों में व्यापक प्रचार-प्रसार करें, इससे संबंधित प्रचार साहित्य का ग्रामीणों में वितरण करें तथा ग्रामीणों को उनके लिए उपयोगी एवं जीवन संवारने वाली योजनाओं के बारे में अपनी ओर से पहल कर बताएं। अधिकाधिक लोगों को जन कल्याणकारी कार्यक्रमों और योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित करें।
उन्होंने यह भी कहा कि सभी विभाग अच्छी तरह यह सुनिश्चित करें कि अधिक से अधिक कार्यों का संपादन शिविरों में हो, ताकि ग्रामीणों को त्वरित राहत का अहसास हो सके और उन्हें इसके लिए चक्कर न काटने पड़ें।
ग्रामीणों की जागरुकता एवं पहल जरूरी
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने शिविर में बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणाें को संबोधित करते हुए बताया कि इसमें ग्रामीणों के उत्थान,समस्याओं के निवारण तथा ग्राम्य विकास से संबंधित 22 विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक गांव के लोगों की भलाई और गांवों के विकास के लिए एक पाण्डाल में उपस्थित हैं। ऎसे में ग्रामीणों को चाहिए कि वे पीछे न रहें और अपने काम हाथों हाथ करवाएं। सरकार ने शिविरों के रूप में ग्रामीणों के कल्याण का यह अभियान चला रखा है। उन्होंने शिविर के माध्यम से ग्रामीणों की सेवा में जुटे अभियान के संचालक, अधिकारियों एवं कार्मिकों का भी आभार जताया और कहा कि शिविरों को यादगार बनाने के लिए समर्पित भूमिका एवं भागीदारी निभाएं।
किसानों के लिए सरकार हरसंभव मददगार
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिए हरसंभव प्रयास में जुटी हुई है तथा इनमें कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रदेश सरकार किसानों के लिए पृथक से बजट प्रावधान करने जा रही है। उन्होंने किसानों से कहा कि वे संगठित होकर काम करें और खेती-बाड़ी से जुड़ी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ पाकर खुशहाली पाएं।
कोविड संक्रमण के प्रति रहें सतर्क
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कोविड वैक्सीनेशन एवं कोराना से बचाव के लिए निर्धारित गाइड लाइन का पूरा- पालन करने पर जोर दिया और कहा कि अभी कोविड का खतरा बरकरार है। ऎसे में, सभी लोगों को सतर्क रहकर सभी जरूरी सावधानियों का पालन करने के प्रति गंभीर रहना होगा। शिविर में पूर्व जिला प्रमुख श्री अब्दुल्ला फकीर सहित ग्राम्य जन प्रतिनिधिगण और ग्रामीण उपस्थित थे।
रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया
श्री शाले मोहम्मद ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं की हौसला आफजाई की और रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि यह मानव सेवा का महान कार्य है जिसमें लोगों को स्वेच्छा से आगे आकर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान जरूरतमन्दों की जिन्दगी बचाने का पुण्यदायी कार्य है जिसमें पीछे नहीं रहना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की वे खुद भी नियमित रूप से रक्तदान को अपनाएं तथा औरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
No comments