प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर का निरीक्षण किया : ग्राम्य विकास और ग्रामीणों के उत्थान के महाभियान को आशातीत सफल बनाएं - अल्पसंख्यक मामलात मंत्री
जयपुर, 14 अक्टूबर। अल्पसंख्यक मामला, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने प्रशासन गांवों के संग अभियान से जुड़े अधिकारियों एवं कार्मिकों से शिविरों को आशातीत सफलता देने के लिए विभिन्न योजनाओं में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने तथा जनता की समस्याओं को निर्णायक समाधान करने के निर्देश दिए हैं और ग्रामीणों से कहा है कि इन शिविरों का पूरा-पूरा लाभ लेने के लिए जागरुकता के साथ आगे आएं और ग्राम्य उत्थान में सशक्त भागीदारी का परिचय दें।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत गुरुवार को जैसलमेर जिले के गोमट ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर में यह बात कही। उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित काउन्टर्स पर पहुंच कर विभागीय गतिविधियों एवं शिविर उपलब्धियों के बारे में जानकारी ली और अधिक से अधिक कार्य सम्पादन के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को समस्याओं से मुक्ति एवं विकास की नई दिशाओं से लाभान्वित करने के लिए गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों की भलाई के भरसक प्रयासों में जुटी हुई है और प्रशासन गांवों के संग अभियान इसी का एक अहम् हिस्सा है। ग्रामीणों को चाहिए कि वे इसके शिविरों में आकर अपनी तथा क्षेत्र की समस्याओं का समाधान पाएं और विभिन्न विकास योजनाओं तथा कल्याणकारी कार्यक्रमों से घर-परिवार को खुशहाल बनाएं और गांवों को तरक्की के नए आयामों से जोड़ें।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत आयोजित होने वाले प्री-कैम्प्स को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए और कहा कि आम जन के कार्यों को इनमें चिह्नित कर समस्त औपचारिकताएं समय पर पूर्ण करें ताकि शिविर के दिन अधिकाधिक लोगों को राहत प्रदान करते हुए विकास गतिविधियों से जोड़ने में आसानी रहे।
जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने इस दौरान जन सुनवाई करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा इनके निस्तारण के बारे में संबंधित प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों से वस्तुस्थिति जानी और जल्द से जल्द समस्या समाधान के निर्देश दिए।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने उजला में श्रीमती फूली देवी पत्नी नखताराम पंवार की पुण्य तिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं की हौसला अफजाई करते हुए रक्तदान को मानवता की सेवा का महान कार्य बताया और कहा कि जीवन रक्षा में यह सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। इस दिशा में सभी को स्वैच्छिक रूप से रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।
No comments