ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए प्रशासन गांवो के संग अभियान चला रहे हैं - अल्पसंख्यक मामलात मंत्री
जयपुर, 30 अक्टूबर। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद शनिवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत ओढानियां में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत ओढाणियां के कॉन्फ्रेंस हॉल का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि जैसलमेर जिले की सभी पंचायतों में ऎसे कॉन्फ्रेंस हॉल बनाए जाएंगे, इसका आगाज ओढाणियां से हो चुका है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं देने एवं उनका समय बचाने के लिए राजस्थान सरकार ने प्रशासन गांवों के संग अभियान शुरू किया है। इसमें आमजन से जुड़े 22 विभागों की शिविर में सेवाएं दी जा रही है। ग्रामीण सरकार की योजनाओं की जानकारी रखकर जागरूकता के साथ लाभ लें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन से जुड़े कार्य पानी, बिजली, पंचायतीराज विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से कर आमजन को राहत दें। जहां आबादी के बाहर घर बसे हुए हैं उनको चिन्हित करें, आबादी क्षेत्र का विस्तार कर उन्हें राहत दें।
No comments