ब्रेकिंग न्‍यूज

जयपुर के डेहरा गांव में ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान’ जनता के सेवक के रूप में प्रतिबद्धता के साथ दायित्वों का निर्वहन कर रही सरकार - मुख्यमंत्री


जयपुर, 22 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार जनता के सेवक के रूप में पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है। जनता को राहत देने के लिए संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सुशासन की सोच के साथ 2 अक्टूबर से प्रदेश में ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान’ की शुरूआत की गई है। हमारा प्रयास है कि इस अभियान के माध्यम से लोगों के विभिन्न विभागों से जुड़े जरूरी काम मौके पर ही पूरे हों और उन्हें तत्काल राहत मिले।

श्री गहलोत शुक्रवार को जयपुर जिले के डेहरा गांव (जोबनेर) में ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान’ के तहत आयोजित शिविर में उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस अभियान की मूल भावना यही है कि लोगों को अपने आवश्यक कामों के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़े। अधिकारी-कर्मचारी इसी भावना के साथ काम करते हुए लोगों की समस्याओं का निस्तारण कर उन्हें राहत पहुंचाएं। जिला कलेक्टर की जिम्मेदारी है कि वे अभियान से जुड़े सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर अधिकाधिक लोगों को इसका लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पिछली सरकार में हमने ‘मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना’ शुरू की थी। अब राज्य सरकार आमजन को इलाज के भारी-भरकम खर्च से मुक्त करने के लिए ‘चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा’ जैसी महत्वाकांक्षी योजना लेकर आई है। इस योजना में 5 लाख रूपए तक का उपचार कैशलेस मिल रहा है। बच्चों को आधुनिक एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराने की दृष्टि से अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले जा रहे हैं। इनके प्रति लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने 5 हजार की आबादी वाले गांव-कस्बों में भी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलने की घोषणा की है।

श्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार सड़क, बिजली, पानी, कृषि, उद्योग सहित सभी क्षेत्रों में विकास के कार्यों को गति दे रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सभी वर्गों के सहयोग से कोरोना का बेहतरीन प्रबंधन किया। राजस्व में कमी के बावजूद विकास कार्यों में कमी नहीं आने दी। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय शुरू की गई मनरेगा योजना कोविड महामारी के दौर में लोगों के लिए वरदान साबित हुई। श्री गहलोत ने आमजन से आह्वान किया कि वे राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लें और लोगों को इनके बारे में जागरूक करें।

कृषि मंत्री श्री लालचन्द कटारिया ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश में हर क्षेत्र में समग्र विकास सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आमजन को राहत देने की सोच के साथ प्रशासन गांवों के संग अभियान प्रारंभ किया है। इस अभियान के माध्यम से लोगों के वर्षों से लम्बित काम भी शिविर में मौके पर ही पूरे हो रहे हैं। 

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री अजय माकन, शिक्षा राज्यमंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री राजेन्द्र यादव, प्रमुख शासन सचिव राजस्व श्री आनन्द कुमार, चैयरमेन डिस्कॉम्स श्री भास्कर ए सावंत, संभागीय आयुक्त श्री दिनेश यादव, जिला कलेक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।

No comments