ब्रेकिंग न्‍यूज

कुसुम योजना के कार्यों में गति लाएं - भास्कर ए. सावंत


जयपुर, 19 अक्टूबर। विद्युत वितरण निगमों के अध्यक्ष श्री भास्कर ए. सावंत ने मंगलवार 19 अक्टूबर को वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से बजट घोषणा की क्रियान्विती, नए कृषि कनेक्शन जारी करने एवं कुसुम योजना क प्रगति की समीक्षा की। बैठक में कुसुम योजना में हुई प्रगति के बारे में चर्चा की गई तथा उसमें और गति लाने की आवश्यकता प्रतिपादित की गई। इसके साथ ही श्री सावंत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस योजना के क्रियान्वयन में यदि कोई समस्या प्रतित हो तो कान्टे्रक्टर व अन्य लोगों के साथ बैठक करके उन्हे दूर कर गति प्रदान करें।

बैठक में जयपुर, अजमेर व जोधपुर डिस्कॉम में नए कृषि कनेक्शन जारी करने के कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए श्री सावंत निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा बजट में की गई घोषणा के अनुसार 50 हजार कनेक्शन तय समय सीमा में जारी करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही ना बरती जाए, इसके लिए आवश्यक मैटेरियल व अन्य सामान आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित हो।

इसके साथ ही कृषि कनेक्शन व अन्य कनेक्शनों के खराब व बन्द पड़े मीटरों को प्राथमिकता से बदलने का कार्य भी किया जाए। बैठक में बताया गया कि डिमांड नोटिस जमा आवेदकों को लगभग 37 हजार कनेक्शन जारी किए जा चुके है और शेष कनेक्शन भी शीघ्र ही जारी कर दिए जाएगें। 

बैठक में जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री नवीन अरोड़ा, अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री वी.एस.भाटी, जोधपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री अविनाश सिंघवी सहित डिस्कॉम के अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments