चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर पैरा मेडिकल पदों पर नियुक्ति आदेश जारी
जयपुर, 13 अक्टूबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देश पर बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में पैरा मेडिकल पदों पर नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए।
डॉ. शर्मा ने बताया कि भर्ती 2020 में सहायक रेडियोग्राफर के 148 पदों एवं लैब टैक्नीशियन के 293 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी किये गए हैं। उन्होंने बताया कि इस भर्ती में अब तक 655 सहायक रेडियोग्राफर एवं 732 लैब टैक्नीशियन को नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चिकित्सा विभाग में आवश्यकता के अनुसार खाली पदों को चरणबद्ध रूप से भरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चिकित्सकीय आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर मैन पावर की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
No comments