नवसृजित 57 पंचायत समितियों में ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालयों को मंजूरी
जयपुर, 21 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की 57 नवसृजित पंचायत समितियों में ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालयों के गठन एवं इनमें विभिन्न संवर्गों के 285 पदों के सृजन की मंजूरी दी है।
श्री गहलोत के इस निर्णय से इन पंचायत समितियों में देश एवं प्रदेश के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए आवश्यक सांख्यिकी सूचनाओं के संकलन, विश्लेषण एवं प्रकाशन का कार्य प्रभावी रूप से हो सकेगा। साथ ही, ग्राम स्तरीय विकेन्द्रीकृत योजनाएं तैयार करने एवं इनके क्रियान्वयन में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने प्रत्येक ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय में सांख्यिकी अधिकारी, सांख्यिकी निरीक्षक, संगणक, कनिष्ठ सहायक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के एक-एक पद के सृजन तथा सभी नवप्रस्तावित 57 ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय भवनों के निर्माण की स्वीकृति दी है।
अल्पसंख्यक वर्ग के नए छात्रावासों के लिए 13 पद सृजित
मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक वर्ग के 13 नए छात्रावासों (12 पुरूष एवं 1 महिला) में छात्रावास अधीक्षक का एक-एक पद सृजित करने की मंजूरी दी है। इन पदों में 12 पुरूष एवं एक महिला छात्रावास अधीक्षक का पद होगा। श्री गहलोत ने इन छात्रावासों के संचालन के लिए 517.17 लाख रूपए की वित्तीय मंजूरी भी दी है।
No comments