प्रशासन गांवों के संग अभियान में नि:शुल्क मिलेंगी ई-मित्र सेवाएं, ई-मित्र कियोस्क के पुनर्भरण के लिए 5 करोड़ की मंजूरी
जयपुर, 21 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविरों में ई-मित्र कियोस्क की निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराने एवं इसके लिए 5 करोड़ रूपए के अतिरिक्त प्रावधान को मंजूरी दी है।
उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के उददेश्य से 2 अक्टूबर से प्रशासन गांवों के संग अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में मूल-निवास, जन्म-मृत्यु आदि आवश्यक प्रमाण-पत्रों की प्रतिलिपि, जाति, लीज-डीड पट्टे, जमाबंदी, जनाधार पंजीयन, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करने आदि कार्यों के लिए ई-मित्र कियोस्क की सेवाओं की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री ने सभी 11 हजार 341 ग्राम पंचायतों में अभियान के दौरान निःशुल्क सेवाएं प्रदान करने पर राजकॉम्प के माध्यम से ई-मित्र कियोस्क धारकों को पुनर्भरण के लिए 5 करोड़ रूपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान की स्वीकृति दी है।
No comments