प्रशासन शहरों के संग अभियान : जेडीए का ध्येय आमजन की जरूरतों का ध्यान रखना, 40 घुमुन्तु अद्र्धघमुन्तु जाति के परिवारों को दिए पट्टे, शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति को दिया पट्टा
जयपुर, 2 अक्टूबर। 25 वर्षों से निवास हेतु भटकर रहे घुमुन्तु अद्र्धघमुन्तु जाति के परिवारों को प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के प्रथम दिवस पट्टे वितरण किये गये।
वर्ष 2015 में रानी सती नगर में पिछले 20 वर्षाे से निवास कर रहे घुमन्तु अद्र्धधमुन्तु विमुक्त जातियों के लगभग 317 परिवार विस्थापित हुये थे, उनके पुर्नवास हेतु जोन-12 क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत आने वाले ग्राम मूण्डियारामसर में आवासीय योजना बनाई गयी, जिसमें 106 परिवारों की लॉटरी निकालकर भूखण्ड आवंटन किये गये जिसमें शेष रहे 40 परिवारों को शनिवार को पट्टा वितरण किया गया। भैरूराम बंजारा, धोलाराम बंजारा, लीला देवी पत्नि मांगीलाल बंजारा, कमला देवी पत्नि शंकर राम बंजारा, मदन बंजारा सभी ने बताया कि जब से देश आजाद हुआ है तब से उनके लोग आशियाना की तलाश में भटक रहे थे, सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे थे, आज इतने सालों बाद जविप्रा का पट्टा पाकर बेहद खुशी हो रही है। अब वे लोग लोन लेकर अपना मकान बना सकते है। अपने बच्चे को स्कूल भेज सकते और समाज की मुख्यधारा से जुड सकते हैं।
जेडीए जोन 07 के उपायुक्त श्री जगत राजेश्वर द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत 2 अक्टूबर 2021 को विकलांग व्यक्ति को भूखंड का पट्टा जारी किया गया। व्यक्ति ने जेडीए पट्टा होने पर जेडीए का धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments