कलैण्डर वर्ष 2022 में 31 सार्वजनिक एवं 21 एच्छिक अवकाश घोषित
जयपुर, 22 अक्टूबर। राज्य सरकार ने कलैण्डर वर्ष 2022 (ग्रेगोरियन) ई. शक संवत 1943-1944 के दौरान सम्पूर्ण राज्य में 31 सार्वजनिक अवकाश एवं 21 एच्छिक अवकाश घोषित किये है।
प्रमुख शासन सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग श्रीमती गायत्री राठौड़ की ओर से इस सम्बन्ध में दी गई जानकारी के अनुसार कलैण्डर वर्ष 2022 के दौरान 9 जनवरी (रविवार) को गुरूगोविन्द सिंह जयन्ती, 26 जनवरी (बुधवार) को गणतन्त्र दिवस, एक मार्च (मंगलवार) को महाशिवरात्रि, 17 मार्च (गुरूवार), को होलिका दहन, 18 मार्च (शुक्रवार) को धूलण्डी, दो अप्रेल (शनिवार) को चेण्टीचण्ड, 10 अप्रेल (रविवार) को रामनवमी, 14 अप्रेल (गुरूवार) को डॉ. अम्बेडकर जयन्ती, 14 अप्रेल (गुरूवार) को ही श्री महावीर जयन्ती एवं 15 अप्रेल (शुक्रवार) को गुड फ्राइडे पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
इसी तरह 3 मई (मंगलवार) को परशुराम जयन्ती, 3 मई (मंगलवार) को ही ईदुलफितर (चाँद से), दो जून (गुरूवार) को महाराणा प्रताप जयन्ती, 10 जुलाई (रविवार) को ईदुलजुहा, 9 अगस्त (मंगलवार) को विश्व आदिवासी दिवस, 9 अगस्त (मंगलवार) को ही मोहर्रम (ताजिया) चाँद से, 11 अगस्त गुरूवार को रक्षाबन्धन, 15 अगस्त (सोमवार) को स्वाधीनता दिवस, 19 अगस्त (शुक्रवार) को श्री कृष्ण जन्माष्टमी, 5 सितम्बर (शुक्रवार) को रामदेव जयन्ती, तेजादशमी एवं खेजड़ली दिवस एवं 26 सितम्बर (सोमवार) को नवरात्रा स्थापना पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि माह अक्टूबर 2022 में दो अक्टूबर (रविवार) को महात्मा गांधी जयन्ती, 3 अक्टूबर (सोमवार) को दुर्गाष्टमी, 5 अक्टूबर (बुधवार) को विजय दशमी, 9 अक्टूबर (रविवार) को बारावफात (चाँद से), 24 अक्टूबर (सोमवार) को दीपावली, 25 अक्टूबर (मंगलवार) को गोवर्धन पूजा, 26 अक्टूबर (बुधवार) को भैया दोज, 8 नवम्बर (मंगलवार) को गुरूनानक जयन्ती एवं 25 दिसम्बर (रविवार) को क्रिसमस डे तथा 29 दिसम्बर (गुरूवार) को गुरूगोविन्द सिंह जयन्ती पर समस्त राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
21 एच्छिक अवकाश घोषित
इसी तरह कलैण्डर वर्ष 2022 में घोषित एच्छिक अवकाशों में एक जनवरी (शनिवार) को क्रिश्चियन नववर्ष दिवस, 7 फरवरी (सोमवार) को देवनारायण जयन्ती, 14 फरवरी (सोमवार) को विश्वकर्मा जयन्ती, 15 फरवरी (मंगलवार) को स्वामी रामचरण जयन्ती, 16 फरवरी (बुधवार) को गुरू रविदास जयन्ती, 23 फरवरी (बुधवार) को गाडगे महाराज जयन्ती एवं 26 फरवरी (शनिवार) को महर्षि दयानन्द सरस्वती जयन्ती के अवसर पर एच्छिक अवकाश रहेगा।
श्रीमती राठौड़ ने बताया कि 18 मार्च (शुक्रवार) को शब-ए-बारात, 11 अप्रेल (सोमवार) को महात्मा ज्योतिबा फुले जयन्ती, 14 अप्रेल (गुरूवार) को वैशाखी, 27 अप्रेल (बुधवार) को सैन जयन्ती, 29 अप्रेल (शुक्रवार) को जुमातुलविदा, 16 मई (सोमवार) को बुद्ध पूर्णिमा, 13 जुलाई (बुधवार) को गुरू पूर्णिमा, 18 अगस्त (गुरूवार) को धदड़ी, 31 अगस्त (बुधवार) को गणेश चतुर्थी, एक सितम्बर(गुरूवार) को सम्वत्सरी, 9 सितम्बर(शुक्रवार) को अनन्त चतुर्दशी, 4 अक्टूबर (मंगलवार) को महानवमी एवं 13 अक्टूबर (गुरूवार) को करवाचौथ तथा 18 दिसम्बर (रविवार) को श्री पार्श्वनाथ जयन्ती पर प्रदेशभर में एच्छिक अवकाश घोषित किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि स्थानीय त्यौहार आदि के उपलक्ष्य में प्रत्येक जिले में सम्बन्धित जिला कलेक्टर एवं दिल्ली स्थित कार्यालयों में प्रमुख आवासीय आयुक्त दिल्ली द्वारा दो स्थानीय अवकाश घोषित किये जा सकेंगे।
No comments