प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 : बुधवार को 16 ग्राम पंचायतों पर शिविर लगे
जयपुर, 20 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर जिले में सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 16 ग्राम पंचायतों पर शिविर लगाए गए। बुधवार को धानक्या, लाखना, सुजानपुरा, बरखेडा, नागल सुसावतान, छापराडी, फुटोलाव, कोलीवाडा, देवथला, जोरपुरा जोबनेर, बिंगोलाव, पहाडिया, चिमपुरा, कैरली, नवलपुरा, और दांतिल ग्राम पंचायत पर शिविर लगाये गये। शिविर में विभिन्न योजनाओं के लम्बित प्रकरणों को निस्तारित किया गया।
जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि प्रशासन गावों के संग अभियान राज्य सरकार का महत्वपूर्ण अभियान है। इसके तहत जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक त्वरित रूप से पहॅुचाया जा रहा है। शिविर में वर्षों पुरानी राजस्व समस्याओं को भी हाथो हाथ निपटारा हो रहा है। इसके साथ ही ग्रामीणों की व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
एक घंटे में स्वीकृत हुआ बिना ब्याज का ऋण
’’प्रशासन गाँवों के संग अभियान-2021’’ के तहत् बुधवार को जयपुर जिले की ग्राम पंचायत कैरली में आयोजित शिविर में श्री रोहिताश पुत्र श्री लक्ष्मण व श्री सतीदान पुत्र श्री लक्ष्मण ने शिविर प्रभारी को निवेदन किया कि उनकी आर्थिक हालत बहुत खराब है तथा खेती करने के लिए आवश्यक खाद-बीज लाने लायक पैसे भी नहीं है। इस पर शिविर प्रभारी ने संबंधित विभाग के अधिकारी को इनकी औपचारिकताएं पूरी कर ऋण दिलवाने के निर्देश दिये। संबंधित विभाग ने तत्परता दिखाते हुए एक घण्टे में ही दोनों को बिना ब्याज पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये का ऋण स्वीकृत किया। बिना ब्याज ऋण पाकर श्री रोहिताश व श्री लक्ष्मण खुशी से गद-गद हो गये व कहा कि ‘‘यदि यह शिविर आयोजित नहीं होता तो उन्हें राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिलता।
पालनहार योजना का लाभ मौके पर पाकर महिलाएं हुई प्रसन्न
बुधवार को जयपुर जिले की ग्राम पंचायत कैरली में ही श्रीमती ब्रह्मा देवी व श्रीमती कौशल्या देवी ने शिविर प्रभारी से निवेदन किया कि वे विधवा हैं व उनके क्रमशः एक व दो संतान है। जिनका लालन-पालन करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शिविर प्रभारी ने बच्चों के लालन-पालन हेतु मौके पर ही पालनहार योजना का लाभ दिलवाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। संबंधित विभाग ने योजना की सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर एक घण्टे में ही पालनहार योजना के कागज तैयार कर श्रीमती ब्रह्मा देवी व श्रीमती कौशल्या देवी को शिविर प्रभारी के माध्यम से योजना का लाभ उपलब्ध करवाया। पालनहार योजना का लाभ पाकर दोनो महिलाएं बहुत प्रसन्न नज़र आई तथा शिविर लगवाये जाने की योजना की प्रशंसा करने लगी।
सामाजिक सुरक्षा पेन्शन योजना का लाभ पाकर श्री नाथूराम हुये भावुक
बुधवार को जयपुर जिले की आमेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत छापराडी में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में 58 वर्षीय श्री नाथूराम मीणा सामाजिक सुरक्षा पेन्शन योजना का लाभ पाकर भावुक हो गये।
श्री मीणा ने शिविर में प्रातः प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया और दोपहर में उपखण्ड अधिकारी श्री प्रियव्रत सिंह चारण और एसीएम श्रीमती मनीषा ने उन्हें सामाजिक पेन्शन का प्रमाण पत्र प्रदान किया। श्री नाथूराम ने लाभ प्राप्त होने के बाद राज्य सरकार का आभार ज्ञापित किया।
चिमनपुरा ग्राम के 209 परिवारों को पट्टे मिलने की राह हुई आसान
प्रशासन गावों के संग अभियान 2021 के तहत बुधवार को कोटपूतली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चिमनपुरा में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी श्रीमती टी. सुभमंगला ने बताया कि चिमनपुरा गांव के 209 परिवार लगभग 40 वर्षों से गांव के समीप स्थित भूमि पर आवास निर्माण कर निवास कर रहे है, किन्तु पट्टों के अभाव में उन्हें किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिल रही थी। बुधवार 20 अक्टूबर को आयोजित प्रशान गांवों के संग शिविर में यह प्रकरण उपखण्ड अधिकारी श्रीमती टी. सुभमंगला के समक्ष आने पर उन्होंने तहसीलदार को सर्वे करने के निर्देश दिये। राजस्व और ग्रामीण विकास विभाग ने संयुक्त रूप से सर्वे के प्रस्ताव तुरन्त तैयार किये।
सर्वे के आधार पर कोटपूतली की उपखण्ड अधिकारी श्रीमती टी. सुभमंगला ने भूमि ग्राम पंचायत के नाम कर दी। मौके पर उपस्थित ग्रामीणजन ने अपार खुशी के साथ प्रशासन का आभार व्यक्त किया। शिविर में 102 पट्टों का वितरण किया गया। शिविर में तहसीलदार, विकास अधिकारी, प्रधान पंचायत समिति कोटपूतली ,सरपंच सहित सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी व आमजन ने सहभागिता दी। कैम्प में विभागों द्वारा बड़ी संख्या में प्राप्त आवेदनो/परिवेदनाओ पट्टा ,पेंशन,जन्म/मृत्यु/विवाह प्रमाण पत्र सहित विभिन्न समस्याओं का मौक़े पर ही निस्तारण किया गया। शिविर के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों को अपने-अपने विभाग की योजनाओं का विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया।
पालनहार योजना का लाभ मिलने से श्रीमती उर्मिला हुई खुश
कोटपूतली पंचायत समिति की ग्रमा पंचायत चिमनुपरा की निवासी श्रीमती उर्मिला पत्नी स्व. श्री विक्रम को गत दो वर्षों से पालनहार योजना की राशि नहीं मिल रही थी। बुधवार को शिविर में आवेदन प्रस्तुत करते ही अधिकारियों ने रिन्यूवल सत्यापित कर मौके पर ही भुगतान कर दिया। श्रीमती उर्मिला ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन का आभार ज्ञापित किया।
अभियान ने दिलाया सुप्यार यादव को 14 वर्षो बाद जमाबंदी में नाम
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा अंतिम पंक्ति में बैठे वंचित लोगों तक लाभ पहुचाने के उदेश्य से 02 अक्टूबर से प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 की शुरूआत की गई। बुधवार को जयपुर जिले की शाहरपुर पंचायत समिति के ग्राम नवलपुरा, निवासी सुश्री सुप्यार यादव पुत्री श्री प्रभु दयाल के लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान खुशियां लेकर आया। सुश्री सुप्यार यादव के गांव में शिविर लगने की जानकारी पर वह शिविर में पहुंची तथा शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी शाहपुरा श्री मनमोहन को अपनी समस्या से अवगत कराया।
सुश्री सुप्यार यादव ने शिविर प्रभारी को बताया कि 2007 से जमाबंदी में उनका नाम सुश्री संगीता देवी पुत्री श्री प्रभुदयाल है जबकि दस्तावेजों में उसका नाम सुश्री सुप्यार यादव पुत्री श्री प्रभुदयाल है। उपखण्ड अधिकारी की पहल पर उप तहसीलदार श्री महेश ओला, पटवारी हल्का श्री रामगोपाल जाट एवं मनोहरपुर गिरदावर श्री दीपक शर्मा ने जमाबंदी एवं कागजों की जांच की। मौके पर सुश्री सुप्यार यादव के अन्य सहखातेदारों, भाई बहनों को बुलाकर बयान लेकर तथा गवाहों के शपथ पत्र के आधार पर 14 वर्षो बाद जमाबंदी में नाम दुरूस्त/शुद्धिकरण तत्काल करवा दिया और त्वरित न्याय दिया। प्रशासन गांवों के संग अभियान के चलते प्रार्थी की समस्या के समाधान पर प्रार्थी व उसके परिवार ने मुख्यमंत्री व प्रशासन का भाव विभोर होकर धन्यवाद करते हुए कहां कि ‘‘आज मेरा काम हुआ, आज मैं बहुत खुश हूं।
No comments