ब्रेकिंग न्‍यूज

शीघ्रलिपिक संयुक्त भर्ती परीक्षा-2018 फेज-II, आशुलिपिक परीक्षण परीक्षा 29 से 31 अक्टूबर, 2021 तक होगी ऑनलाईन आयोजित


जयपुर, 13 अक्टूबर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा शीघ्रलिपिक संयुक्त भर्ती परीक्षा-2018 की फेज-II की अंग्रेजी/हिन्दी आशुलिपिक परीक्षण परीक्षा 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2021 तक ऑनलाईन आयोजित की जाएगी।

बोर्ड अध्यक्ष श्री हरि प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि अंग्रेजी/हिन्दी प्रतिलेखन एवं टंकण हेतु पहले अभ्यर्थी द्वारा स्वयं का कम्प्यूटर लाने के निर्देश दिए गए थे, किन्तु व्यावहारिकता एवं एकरूपता बनाये रखने की दृष्टि से अभ्यर्थी को परीक्षा में बोर्ड द्वारा कम्प्यूटर उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के क्रिमीलेयर श्रेणी के अभ्यर्थी हेतु 450 रुपये, राजस्थान के आर्थिक रूप से कमजोर व अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के नॉन क्रिमीलेयर श्रेणी के अभ्यर्थी हेतु 350 रुपये तथा समस्त विशेष योग्यजन तथा राज्य के अनुजाति, अनुजनजाति के अभ्यर्थी हेतु 250 रुपये परीक्षा शुल्क लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा शुल्क ई-मित्र के माध्यम से अथवा स्वयं की SSO ID पर उपलब्ध शीघ्रलिपिक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2018 के Admit Card Section पर जाकर 22 अक्टूबर से जमा करवाकर अपना ई-प्रवेश पत्र प्राप्त किया जा सकता है।

इस ऑनलाइन परीक्षा के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। परीक्षा हेतु मॉक टेस्ट का लिंक 14 अक्टूबर से इस वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

No comments