ब्रेकिंग न्‍यूज

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री शुक्रवार 15 अक्टुबर को जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम में राष्ट्रीय अमृता हाट का करेंगी शुभारम्भ


जयपुर,14 अक्टुबर। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ममता भूपेश शुक्रवार 15 अक्टुबर को जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम में शाम 6.00 बजे राष्ट्रीय अमृता हाट का शुभारम्भ करेंगी।

महिला अधिकारिता आयुक्त श्रीमती रश्मि गुप्ता ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से स्वंय सहायता समह की महिलाओं को उनके उत्पादों की बिक्री के लिए बाजार उपलब्ध कराने के लिए जयपुर में जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम में राष्ट्रीय अमृता हाट का आयोजन 15 से 24 अक्टुबर 2021 तक किया जा रहा है।

अमृता हाट के शुभारम्भ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ममता भूपेश होंगी वहीं विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेहा गुहा विशिष्ट अतिथि होंगी। 

आयुक्त ने बताया कि जयपुर वासियों के लिए एक ही जगह विभिन्न स्थानों के हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री के उद्देश्य से अमृता हाट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राजस्थान राज्य के महिला स्वंय सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी एंव बिक्री होगी।

No comments