ब्रेकिंग न्‍यूज

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की सातवीं बैठक सम्पन्न : नेशनल जल जीवन मिशन के तहत जयपुर जिले के ग्राम मण्डाभोपावास का चयन करने से जल जीवन मिशन को मिली गति


- जल जीवन मिशन के तहत जयपुर जिले का राजस्थान में पांचवा स्थान

जयपुर, 27 सितम्बर। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की सातवीं बैठक सोमवार को जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

जिला कलक्टर श्री नेहरा ने कहा कि जल जीवन मिशन का मुख्य ध्येय 2024 तक हर घर में जल पहुचाना है। श्री नेहरा ने कहा कि इस मिशन से संबंधित अन्य विभाग भी उनसे संबंधित दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ट्यूबवैल के कनेक्शन जल्दी से जल्दी करायें। जयपुर जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये अधीक्षण अभियन्ता श्री आरसी मीणा ने कहा कि जयपुर जिले में कुल 5 लाख 27 हजार 517 परिवारों में से 1 लाख 73 हजार 041 परिवारों को क्रियाशील नल कनेक्शन का लाभ दिया जा चुका है। जिले का राजस्थान में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पांचवा स्थान है। नल कनेक्शन के साथ-साथ FTK के द्वारा मौके पर पानी की जांच भी की जा रही है। इसके लिए हर गांव में पांच महिलाओं को यूनिसेफ प्राइमूव के सहयोग से जल गुणवत्ता परीक्षण का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही मण्डाभोपावास गांव जल जीवन मिशन के तहत मॉडल ग्राम बनने की और अग्रसर है। मण्डाभोपावास गांव में प्रत्येक घर के बाहर PSP स्टैण्ड लगाने का अभिनव प्रयोग कर ग्रामवासियों को स्वामित्व की भावना से प्रेरित किया जा रहा है।

जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जयपुर जिले के कार्यों की प्रगति, स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा, स्वीकृत योजनाओं कि निविदाओं एवं कार्यदेशों की प्रगति की समीक्षा, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के एक दिवसीय प्रशिक्षण की प्रगति, 15वें वित्त आयोग के तहत प्रत्येक स्कूल, आंगनबाड़ी, ग्राम पंचायत भवनों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों को नल उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई। इसके साथ ही ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के क्रियान्वयन में सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु परियोजना वृत्त के अन्तर्गत पेयजल योजनाओं की स्वीकृति एवं उनके क्रियान्वयन की स्थिति, चयनित ग्रामों में सामुदायिक अन्शदान को बढ़ावा देने, प्रत्येक स्कूल, आंगनबाड़ी, ग्राम पंचायत भवनों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों को नल से जल उपलब्ध कराये जाने पर विशेष जोर दिया गया। जिले में 67 गांवों के शतप्रतिशत घरों में तथा 48 गांवों में 90 प्रतिशत घरों में क्रियात्मक नल कनेक्शन दिये जा चुके है। 

बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती पूजा पार्थ, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री इकबाल खान, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) श्री अशोक कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री विष्णु गोयल, जिला सलाहकार मानव संसाधन विकास, श्री मनोज कुमार शर्मा, यूनिसेफ प्राइमूव से श्री रमेश अग्रवाल, सहित संबंधित विभाग के अधिकारी, समस्त अधीशाषी अभियन्ता और जलदाय विभाग से जिले स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया।

No comments