ब्रेकिंग न्‍यूज

गोरधनदास के चारों बच्चे भी अब भारतीय नागरिक


जयपुर, 7 सितम्बर। पाकिस्तान के पंजाब के रहीम यार खान से विस्थापित होकर भारतीय नागरिकता लेने वाले गोरधनदास के चारों बच्चे भी अब भारतीय नागरिक हो गए हैं। 

जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने मंगलवार को इन चारों को भारतीय नागरिकता का प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। 

श्री नेहरा ने मंगलवार को जिला कलकट्रेट में गोरधनदास के चारों बच्चों नेवन्द लाल (29 वर्ष), अर्जुन दास (27 वर्ष), बसन्ती देवी गृहिणी (25) एवं तानिया देवी (21 वर्ष) को भारतीय नागरिकता का प्रमाणपत्र सौंपा।

No comments