ब्रेकिंग न्‍यूज

‘‘पीएम कुसुम कॉम्पोनेन्ट-ए’’ योजना : आठवें सौर ऊर्जा संयंत्र से झालावाड़ के बाघेर गांव में ऊर्जा उत्पादन प्रारम्भ


- 0.5 मेगावाट क्षमता की परियोजना की निर्माण लागत 2 करोड़ रूपये देश के सर्वाधिक सोलर प्लान्ट राजस्थान में स्थापित

जयपुर, 29 सितम्बर। राज्य में राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम द्वारा संचालित ‘‘पीएम कुसुम कम्पोनेन्ट-ए’’ योजना के अंतर्गत आठवें सौर ऊर्जा संयंत्र से झालावाड़ जिले की खानपुर तहसील के बाघेर गांव में ऊर्जा उत्पादन प्रारम्भ हो गया है। परियोजना की स्थापना के लिए जयपुर विद्युत वितरण निगम तथा स्थानीय कृृषक राम हेतार नागर के मध्य 25 वर्ष की अवधि हेतु विद्युत क्रय अनुबन्ध किया गया है। परियोजना का निर्माण लगभग 1 हैक्टर भूमि पर किया गया है तथा 0.5 मेगावाट क्षमता की इस परियोजना की निर्माण लागत लगभग 2 करोड़ रूपये है। इस योजना के अंतर्गत यह कोटा संभाग एवं झालावाड जिले का प्रथम सौर ऊर्जा संयंत्र है।

राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि बजट घोषणा 2019-20 में प्रदेश में इस योजना के अन्तर्गत 2600 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसमें से अब तक 722 मेगावाट क्षमता की परियोजनाओं हेतु लेटर ऑफ अवार्ड जारी किये जा चुके हैं।

डॉ.सुबोध अग्रवाल द्वारा परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि इस प्रोजेक्ट से अनुमानित 9 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन प्रतिवर्ष होगा जिसे जयपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा रुपये 3.14 रूपये प्रति यूनिट की दर पर 25 वर्ष तक क्रय किया जाएगा जिससे संबंधित कृषक को प्रतिवर्ष लगभग 28 लाख का राजस्व प्राप्त होगा।

डॉ.अग्रवाल ने बताया कि कुसम कम्पोनेन्ट ए योजना हेतु किसानो के प्रोजेक्ट से उत्पादित बिजली के समयबद्ध भुगतान के लिए राजस्थान ऊर्जा विकास निगम द्वारा पृृथक से बैंक अकाउन्ट खोला गया है तथा कृृषकों द्वारा अपने बिजली बिल प्रस्तुत करने के 7 दिनों के भीतर उसका भुगतान किया जा रहा है इसके अतिरिक्त लेटर ऑफ क्रेडिट तथा एसक्रो अकाउन्ट खोले जाने की भी व्यवस्था की गई है। इन सभी उपायों से किसानों को बैंकों से ऋण प्राप्त करने में आसानी होगी एवं उसे उत्पादित सौर ऊर्जा का भुगतान भी समय पर प्राप्त होगा।

डॉ. अग्रवाल के अनुसार प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान ;पी एम कुसुम योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हैं जिसके कम्पोनेन्ट ए का राज्य में क्रियान्वयन राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम द्वारा किया जा रहा हैं। इस योजना के प्रथम चरण मे कुल 722 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएॅं स्थापित करने हेतु 623 सौर ऊर्जा उत्पादकाें का चयन किया गया हैं। इस योजना के अन्तर्गत देश में सर्वाधिक क्षमता 9.5 मेगावाट तथा सर्वाधिक 8 प्रोजेक्ट राजस्थान में ही स्थापित किये गये हैं। 

राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के निदेशक(तकनीकी) श्री सुनित माथुर ने बताया कि प्रदेश में इस योजना के क्रियान्वयन से स्थानीय कृषकों की बंजर एवं अनुपयोगी भूमि से आय के नए स्त्रोतों का विकास, स्थानीय स्तर पर रोजगार मे वृद्धि, विद्युत वितरण निगमों की विद्युत छीजत में कमी के साथ-साथ राज्य में प्रदूषण रहित एवं स्वच्छ ऊर्जा के उत्पादन को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

No comments