ब्रेकिंग न्‍यूज

नंदी गौशालाए खोलने में गौ भक्त आगे आए


जयपुर, 22 सितम्बर। खनिज एवं गोपालन मंत्री श्री प्रमोद जैन ‘‘भाया’’ ने कहा कि राज्य में नंदी गौ वंश की जो हालात है उसको देखते हुए राज्य सरकार ने राज्य में हर पंचायत समिति स्तर पर नंदी गौ शाला खोलने का फैसला लिया है और इसके लिए 640 करोड के बजट का प्रावधान रखा है।

श्री भाया बुधवार को सिरोही जिले के निम्बज के निकट नन्द गौ शाला में राजस्थान गौ सेवा समिति की ओर से आयोजित गौ शाला संचालकों के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्‍होंने कहा कि लोग मंदिरों में नन्दी को पूजते है लेकिन असली नंदी को सडक पर खुला छोड देते है और उसकी सार सम्भाल नहीं करते है इसलिए सरकार ने नन्दी गौ शालाए खोलने की पहल की है। इस वर्ष राज्य में नन्दी गौशालाए खोलने के लिए 111 करोड रुपये का बजट आवंटित किया गया है। उन्होंने गौ शाला संचालकों एवं भामाशाहों से अपील की है कि वे सरकार के इस कार्य में सहभागी बनें। उन्होंने बताया कि समिति स्तर पर नन्दी गौ शाला खोलने वालो को सरकार एक करोड 57 लाख रुपये आधारभूत सुविधाओं के लिए देगी और जितने नन्दी रखेगे इस पर 9 माह का अनुदान भी देगी। उन्होंने कहा कि नियमों में काफी सरलीकरण कर दिया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के समक्ष गौपालन की समस्याओं का विस्तार से रखा ओर उसके समाधान का भी रोडमेप दिया इस पर मुख्यमंत्री ने सबसे पहले अनुदान 16 से 20 व 32 से 40 रुपये प्रति पशु बढाया। उन्होंने कहा कि सरकार व मुख्यमंत्री की मंशा है कि गौशालाओं को 6 माह की जगह 9 माह तक का अनुदान दिया जावे लेकिन कोरोना के कारण वित्तीय हालात ठीक नहीं रहने से यह काम नहीं हो सका लेकिन जैसे ही वित्तीय हालात ठीक होगे तो सरकार गौ संचालकों से किए गए वायदे को पूरा करेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो गौ शालाए गोचर भूमि पर वर्षो से संचालित हो रही है उनको भूमि आवंटन के लिए राज्य सरकार प्रशासन गांवों की ओर अभियान में राहत प्रदान करे उसके लिए आपकी भावनाओ को मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जावेगी ताकि राहत मिल सके।

उन्होंने विकलांग एवं बीमार पशुओं को 12 माह का अनुदान देने, हर जिले में पशु एम्बुलेस शुरू करने की मांग को पूरा करने के लिए सरकार जल्द से आदेश जारी करेगी। उन्होंने कहा कि अब राज्य में एक साल से पंजीकृत गौशालाए कम स कम 100 गौ वंश का लालन पालन करेगी तो उन्हें भी अनुदान दिया जाएगा।

वन राज्यमंत्री श्री सुखराम विश्नोई ने सभी गौ शाला संचालकेा का स्वागत करते हुए कहा कि बीमार गौ वंश को 12 माह का अनुदान दिया जावे और संचालकों की जो अन्य सुझाव व मांगे है उन पर सरकार जल्द ही फैसला कर राहत देगी उसके लिए प्रक्रिया चल रही है।

विधायक संयम लोढा ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि गौ माता व भारत माता की जय तभी सफल है जब गौवंश व घरों में रहने वाली हर स्त्री को सम्मान मिले। गौपालन जीवन स्तर उचा उठाने का एक संकल्प है। उन्होंने कहा कि यह कार्य तभी होता है जब व्यक्ति में संस्कार व करूणा हों। उन्होंने कहा कि पथमेडा गौशाला के महन्त दंतशारणानंदजी महाराज ने गौ सेवा का जो भाव जगाया है वो वास्तव में वंदनीय है। उन्होंने कहा कि आज की आवश्यकता है कि गांवों में हम गोचर को सुरक्षित रखे ताकि गौ वंश को चरने व विचरण की जगह उपलब्ध रहें। उन्होंने कहा कि राजस्व अभियान में गोचर भूमि को लेकर सरकार को बडा फैसला करना चाहिए।

सम्मेलन में पथमेडा गौशाला के महन्त दंतशारणानंदजी महाराज ने अपने आर्शीवचन में कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मन में गौ माता को लेकर बहुत अच्छी सोच है ओर उस सोच का ही नतीजा है कि देश के राजस्थान पहला प्रदेश है जहां गोपालन विभाग है ओर सरकार गोवंश के लालन पालन पर प्रति वर्ष 700 करोड रुपये खर्च कर रही है। उन्होंने गोचर को बचाने के लिए राज्य विधानसभा में एक विशेष विधेयक लाने की मांग रखते हुए कहा कि गोपालन से ही गरीबी मिटेगी ओर रोजगार बढेगा। उन्होंने कहा कि गोचर को बचाने के लिए राजनेतओं व सरकारों की इच्छा शक्ति जरूरी है।

प्रांरम्भ में गौशाला सचालकों के बीच अनेक महात्माओं ने गौ माता की महिमा व उसके संरक्षण को लेकर अपने-अपने विचार रखें। बीकानेर विश्व विद्यालय के कुलपति सतीश शर्मा ने कहा कि सरकार को राज्य की गौ वंश नस्लों को बचाने के लिए सभी नस्लों को अलग-अलग जगह विकसित करने की जरूरत है।

समिति के प्रदेशाध्यक्ष श्री दिनेश गिरी महाराज ने एक विस्तुत मांगपत्र गौपालन मंत्री को प्रस्तुत कर उस पर सकारात्मक कार्यवाही करने का अनुरोध किया। मंच का संचालन करते हुए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री रघुनाथसिंह पुरोहित ने विस्तार से संचालको के सुझाव रखे। 

अंत में गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने वहां पर श्री सुरभि गोग्रास संग्रहालय का लोकार्पण किया। यह संग्रहालय भवन प्रतापजी उकाराजी राजपुरोहित जेतवाडा ने बनावाकर भेट किया है।

No comments