सरकारी योजनाओं से जुडे़ लम्बित प्रकरणों का शीघ्रता से हो निस्तारण
जयपुर, 22 सितम्बर। जिला सलाहकार समिति व जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जून, 2021 तिमाही में बैंकों द्वारा की गई प्रगति के साथ साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिला कलक्टर श्री नेहरा ने इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लंबे समय से बैंक शाखाओं में लंबित आवेदन पत्रों को त्वरित गति से निस्तारण के निर्देश दिए। भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री हिम्मत सिंह राठौड़ ने बताया कि यदि कोई आवेदन पत्र संबंधित एजेंसी को वापस लौटाये जाते हैं तो उनमें लौटाए जाने का कारण स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया जाना चाहिए साथ ही यह भी बताया की विभिन्न आवेदन पत्रों के निपटान के लिए जो समय सीमा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा तय की गई है उसी के अनुरूप निपटान सुनिश्चित करें। नाबार्ड, जयपुर के जिला विकास प्रबंधक श्री सी पी त्रिवेदी ने कृषि एवं गैर कृषि से संबंधित योजनाओं में नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित विभिन्न योजनाओं के बारे विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में डॉ. अशोक कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ), श्री हिम्मत सिंह राठौड़, एल डी ओ, भारतीय रिजर्व बैंक, जयपुर, श्री सी पी त्रिवेदी, डी डी एम, नाबार्ड के साथ साथ विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयकों के साथ साथ संबन्धित सरकारी विभागों ने भाग लिया। बैठक में श्री पूरण मल बुनकर, अग्रणी जिला प्रबन्धक, यूको बैंक ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला स्तर पर होने वाली बैंकिंग प्रगति की सूचना विभिन्न उच्चाधिकारियों को समय समय पर प्रेषित की जाती हैं।
No comments