राज्य के मेडिकल कॉलेजों में शीघ्र ही शुरू होंगी स्मार्ट क्लासेज
जयपुर, 15 सितंबर। राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में शीघ्र ही स्मार्ट कक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी। इस संबंध में बुधवार को चिकित्सा शिक्षा भवन में एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्मार्ट कक्षाओं को शुरू करने के लिए आवश्यक आधारभूत ढांचे के विकास से लेकर इनसे होने वाले लाभों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में चिकित्सा शिक्षा सचिव श्री वैभव गालरिया ने बताया कि राज्य सरकार का विजन शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक के समावेश से छात्रों को अधिकाधिक लाभ प्रदान करना है। इसी उद्देश्य के तहत मेडिकल कॉलेजों में स्मार्ट कक्षाओं को प्रारंभ करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रारंभ में ये स्मार्ट क्लासेज एमबीबीएस कोर्स के लिए होगी और जल्द ही इन्हे पीजी कक्षाओं में भी शुरू किया जाएगा।
श्री गालरिया ने कहा कि जिन मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 100 से 150 सीटें हैं वहां एक तथा 250 विद्यार्थियों की क्षमता वाले कॉलेज में 2 स्मार्ट क्लास बनाई जा रही हैं। स्मार्ट क्लास के लिए कम से कम 16 एमबीपीएस इंटरनेट डेटा की आवश्यकता होगी।
बैठक में चिकित्सा शिक्षा आयुक्त ने बताया कि ऐसी व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें स्मार्ट क्लास के वीडियो को न केवल भविष्य में देखे जाने के लिए सुरक्षित रखा जाए बल्कि रियल टाइम में एक मेडिकल कॉलेज की स्मार्ट क्लास के लेक्चर का लाभ अन्य कॉलेजों के छात्र भी उठा सकें। स्मार्ट क्लास के सभी वीडियो केंद्रीकृत सर्वर पर सेव किए जाएंगे।
No comments