ब्रेकिंग न्‍यूज

मातृ वंदना सप्ताह का समापन समारोह सम्पन्न


जयपुर, 7 सितम्बर। राजस्थान राज्य स्काउट गाइड हॉल में मंगलवार को उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, जयपुर द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत मातृ वंदना सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी दी गई। 

समारोह की अध्यक्षता मुख्य अतिथि श्रीमती पूजा पार्थ, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद एवं श्रीमती रंजिता गौतम, अतिरिक्त निदेशक; (आईईसी), निदेशालय महिला एवं बाल विकास विभाग, राज. जयपुर द्वारा की गई। कार्यक्रम का आरम्भ उपनिदेशक, श्रीमती उषा शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग जयपुर द्वारा अतिथियों का सम्मान करके किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिले में प्रधानमंत्री मातृ वंदना के तहत सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले बाल विकास परियोजना अधिकारी, महिला पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं परियोजना स्तर पर कार्यरत डाटा एन्ट्री ऑपरेटर को सम्मानित किया गया। 

श्रीमती उषा शर्मा द्वारा सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को उद्बोधित करके योजना के बारे में समुदाय में प्रचार-प्रसार कर सभी पात्र लाभार्थियों को जोड़ने के लिए निर्देशित किया गया।

No comments