मुख्यमंत्री ने दी प्रस्ताव को मंजूरी : जोधपुर में एक नया पुलिस थाना, तीन चौकियां थाने में क्रमोन्नत
जयपुर, 14 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में एक नवीन पुलिस थाना खोलने, तीन पुलिस चौकियों को थाने में क्रमोन्नत करने एवं तीन नई पुलिस चौकियां खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इन थानों के लिए 233 नवीन पदों के सृजन, 50.38 लाख रूपए की राशि संसाधन उपलब्ध कराने एवं साथ ही, जिन थानों के लिए भवन उपलब्ध नहीं है उनमें भवन निर्माण के लिए 7 करोड़ 30 लाख रूपए की राशि की स्वीकृति भी दी है।
प्रस्ताव के अनुसार पुलिस आयुक्तालय जोधपुर में नवीन पुलिस थाना माता का थान खुलेगा। साथ ही, पुलिस चौकी एयरफोर्स, पुलिस चौकी भगत की कोठी एवं पुलिस चौकी प्रतापनगर थाने में क्रमोन्नत होंगी। इसके अलावा पुलिस थाना माता का थान के अन्तर्गत कीर्ति नगर, पुलिस थाना राजीव गांधी नगर के अन्तर्गत कायलाना झील तथा पुलिस थाना सूरसागर के अन्तर्गत कालीबेरी नई पुलिस चौकी खोलने के गृह विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी है।
उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने वर्ष 2021-22 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी।
No comments