ब्रेकिंग न्‍यूज

शिक्षा मंत्री बुधवार को करेंगे शाला संबलन ऎप का विमोचन


जयपुर 14 सितंबर। शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा बुधवार को शिक्षा संकुल में शाला संबलन ऎप का विमोचन करेंगे। विद्यालय निरीक्षण उपरांत प्राप्त डाटा के त्वरीत विश्लेषण, शैक्षिक प्रक्रियाओं और परीणामों के विश्वसनीय डाटा का संग्रहण करने तथा विद्यालय संबलन प्रक्रिया को सरल बनाने हेतु शाला संबलन ऎप का निर्माण किया गया है।

उल्लेखनीय है कि विद्यालयों के निरीक्षण व संबलन हेतु तथा शिक्षा गुणवत्ता सुनिश्चित करने के क्रम में शाला संबलन कार्यक्रम पहले से संचालित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत राज्य, संभाग, जिला तथा ब्लॉक स्तर पर शिक्षा अधिकारियों द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया जाता है तथा उसके उपरांत एक अवलोकन प्रपत्र की प्रविष्टि शाला दर्पण पोर्टल पर की जाती है। शाला संबलन ऎप के माध्यम से निरीक्षण प्रक्रिया डिजिटाइज की जाएगी तथा ऎप के द्वारा प्राप्त सूचनाओं का विश्लेषण कर सम्बंधित विद्यालय को फीडबैक प्रदान किया जा सकेगा।

No comments