मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय : कर्तव्य निर्वहन के दौरान प्राण न्यौछावर करने वाले दो पुलिस कांस्टेबलों के आश्रितों को विशेष पैकेज
जयपुर, 20 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कर्तव्य निर्वहन के दौरान प्राण न्यौछावर करने वाले भीलवाड़ा जिले के 2 पुलिस कांस्टेबलों के आश्रितों को विशेष पैकेज के रूप में 20-20 लाख रुपए की राशि प्रदान करने की मंजूरी दी है। श्री गहलोत के इस संवेदनशील निर्णय से इन दिवंगत पुलिसकर्मियों के आश्रितों को संबल मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा जिले में इस साल अप्रेल माह में डोडा-चूरा तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी के दौरान कांस्टेबल श्री पवन कुमार तथा श्री ओंकार चंद ने अपने कर्तव्य को अंजाम देते हुए प्राणों की भी परवाह नहीं की। तस्करों की फायरिंग में गोली लगने के बावजूद वे कर्तव्य पथ पर डटे रहे और अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
मुख्यमंत्री ने दोनों पुलिस कांस्टेबलों के सर्वोच्च बलिदान को सम्मान देते हुए उनके आश्रितों को विशेष पैकेज के रूप में 20-20 लाख रुपए प्रदान करने की स्वीकृति दी है।
No comments