मुख्यमंत्री ने किया पुलिस थाना बार (भीम-देवगढ़) के क्षेत्राधिकार की अधिसूचना के प्रारूप का प्रशासनिक अनुमोदन
जयपुर, 15 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजसमन्द जिले में नवक्रमोन्नत पुलिस थाना बार (भीम-देवगढ़) के क्षेत्राधिकार की अधिसूचना के प्रारूप का प्रशासनिक अनुमोदन किया है।
उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने राज्य बजट 2021-22 में बार (भीम-देवगढ़) पुलिस चौकी को उप निरीक्षक स्तर के पुलिस थाने में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी। घोषणा की क्रियान्विति के क्रम में मुख्यमंत्री इस पुलिस चौकी को थाने में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति पूर्व में ही दे चुके हैं।
No comments