डॉ. अम्बेडकर के आदर्शों को अपनाकर युवा पीढी देश के विकास में योगदान दे - श्रम राज्य मंत्री
जयपुर, 6 सितम्बर। श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग (स्वतंत्र प्रभार), सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग के राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने सोमवार को राजकीय कला महाविद्यालय अलवर में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का फीता काटकर विधिवत अनावरण किया।
श्रम राज्य मंत्री श्री जूली ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेड़कर को लोकतांत्रिक व्यवस्था का दर्पण बताते हुए कहा कि उनके बताये मार्ग का अनुसरण करने पर सामाजिक समरसता के साथ राष्ट्र का विकास होगा। उन्होंने डॉ. अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं का आह्वान किया कि उनके आदर्शों को अपनाकर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे राज्य सरकार की तमाम योजनओं का पूरा-पूरा लाभ उठाएं और समाज को र्आथिक सम्बल व प्रदान करते हुए विकास को नई गति दें।
पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी
श्री जूली ने राजर्षि महाविद्यालय अलवर परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती एवं स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ पौधा लगाकर किया।
श्री जूली ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन दर्शन प्रत्येक समस्या का समाधान बताता है। उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने से जीव मात्र पर दया के साथ प्रकृति का स्वतः ही संरक्षण होगा। उन्होंने कहा कि हमारा देश युवा देश है और युवा देश की प्रगति, विकास एवं समृद्धि में अहम भूमिका निभाए।
सडकें विकास की धुरी
श्री टीकाराम जूली ने अलवर ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम बल्लाणा में स्टेट हाईवे से ग्राम बल्लाणा की नॉन पेचेबल सडक का शिलान्यास किया।
उन्होंने इस दौरान कहा कि राज्य सरकार ने आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए कल्याणकारी योजनाएं बनाई है। इन योजनाओं के माध्यम से बिना भेदभाव के प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। जिसमें सडके हर ब्लॉक में आवश्यकता अनुसार बनवाई जा रही है।
No comments