सभी पात्र अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति और निःशुल्क कोचिंग की सुविधा - अल्पसंख्यक मामलात मंत्री
जयपुर, 28 सितम्बर। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने बताया कि प्रदेश के अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं से वंचित रहे समस्त पात्र अभ्यर्थियों को राज्य सरकार द्वारा छात्रवृत्ति दी जायेगी। उन्होने बताया कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं तथा प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी हेतु अल्पसंख्यक समुदाय के 1000 अभ्यर्थियों को राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क कोंचिग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
श्री मोहम्मद मदरसा बोर्ड में आयोजित अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री द्वारा की गयी बजट घोषणाओं को शीघ्रतिशीघ्र पूर्ण किया जाये। विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का पूरे प्रदेश में प्रचार-प्रसार किया जाये, ताकि अल्पसंख्यक समुदाय के अधिक से अधिक व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीरण योजना के तहत जिलों से प्रस्ताव मगँवा कर स्वीकृतियाँ जारी करने के लिए भी निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि विभाग एमेनेस्टी योजनाओं के तहत सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लिए शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करे। उन्होंने स्वीकृत आवासीय विद्यालयों को इसी सत्र से प्रारम्भ करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिये।
बैठक में शासन सचिव अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग श्री पी.सी किशन, निदेशक अल्पसंख्यक मामलात विभाग श्री जमील अहमद कुरैशी तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments