ब्रेकिंग न्‍यूज

मुख्यमंत्री की बाबा रामदेव जयंती और तेजादशमी पर शुभकामनाएं


जयपुर, 15 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बाबा रामदेव जयंती और तेजा दशमी (16 सितम्बर) के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा रामदेव ने समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने एवं सामाजिक समरसता स्थापित करने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उनका जीवन दीन-हीन लोगों की सेवा के लिए समर्पित रहा। श्री गहलोत ने कहा कि गायों की रक्षा के लिए वीर तेजाजी ने अपने प्राणों का उत्सर्ग कर समाज को निरीह जीवों की रक्षा करने का संदेश दिया। 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे बाबा रामदेव पीर और वीर तेजाजी के बताए मार्ग पर चलकर प्रदेश की उन्नति में योगदान दें।

No comments