ब्रेकिंग न्‍यूज

ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता सुश्री अवनि लेखरा का सम्मान समारोह बुधवार को


जयपुर, 14 सितम्बर। ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता सुश्री अवनि लेखरा का सम्मान समारोह वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा बुधवार को संभागीय कर भवन, झालाना संस्थानिक क्षेत्र के कॉन्फ्रेन्स हॉल में पूर्वाह्व 11.30 बजे आयोजित किया जायेगा। समारोह की अध्यक्षता वाणिज्यिक कर विभाग के मुख्य आयुक्त श्री रवि जैन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि सुश्री अवनि लेखरा, विभाग में कार्यरत श्रीमती श्वेता जेवरिया, कनिष्ठ वाणिज्यिक कर अधिकारी की सुपुत्री है। समारोह में संभाग स्तरीय सभी अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेंगे एवं ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता सुश्री अवनि लेखरा से व्यक्तिशः रूबरू हो पायेंगे।

No comments