ब्रेकिंग न्‍यूज

टोक्यो पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखरा का किया सम्मान


जयपुर, 11 सितम्बर। टोक्यो पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक जीत विश्व में भारत का नाम रोशन करने वाली अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज अवनि लेखरा का शनिवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सम्मान किया गया।

महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त निदेशक डॉ.आभा जैन एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. जगदीश प्रसाद एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा जयपुर आगमन पर अवनी लेखरा का जयपुर एयरपोर्ट पर स्वागत और सम्मान किया गया। 

अवनी को निदेशालय महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘ योजना का राज्य स्तरीय ब्रांड एंबेसडर भी मनोनीत किया गया है।

No comments